आबूरोड/राजस्थान: ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मीडिया विंग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन का शुभारंभ राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने किया। इस चार दिवसीय सम्मेलन में देशभर से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, रेडियो और वेब मीडिया से जुड़े 1500 से अधिक पत्रकार, संपादक और संवाददाता शामिल हुए। सम्मेलन का मुख्य विषय शांति, एकता और विश्वास रखा गया है।

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में शांति और एकता बनाए रखने में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, मीडिया लोकतंत्र की जड़ों को सींचकर उसे हमेशा हरा-भरा बनाए रखता है। लोकतंत्र तब और मजबूत होगा जब चुनाव जाति नहीं बल्कि विचार और देशहित के आधार पर लड़े जाएंगे। इस पर मीडिया को फोकस करना चाहिए।

उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों के संरक्षण के साथ-साथ नशामुक्ति, पर्यावरण जागरूकता और अंधविश्वास उन्मूलन जैसे कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

शांति हमारा स्वधर्म है: मोहिनी दीदी

ब्रह्माकुमारीज़ की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी ने कहा कि उनका उद्देश्य संस्थान का प्रचार करना नहीं, बल्कि पत्रकारों को शांति और सकारात्मकता देना है। उन्होंने कहा, आज हिंसा और स्वार्थ बढ़ रहे हैं, जबकि समाज को शांति चाहिए। शांति हमारे पिता का दिया हुआ वरदान है और इसे अपनाना ही हमारा स्वभाव बनना चाहिए।

Brahma Kumaris Media Mahasammelan 2025

मीडिया लिख रहा है दैनिक इतिहास: प्रो. संजय द्विवेदी

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार देश की सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना के वाहक हैं। उन्होंने कहा, मीडिया देश का दैनिक इतिहास लिख रहा है। डिजिटल युग में जहां हर दिन नया कंटेंट बन रहा है, वहीं फेक न्यूज और हेट स्पीच के दौर में हमें रचनात्मक और जिम्मेदार कंटेंट तैयार करना होगा। पत्रकार न केवल कंटेंट क्रिएटर, बल्कि कंटेंट रिफॉर्मर भी बनें।

Brahma Kumaris Media Mahasammelan 2025

ब्रह्माकुमारीज़ के प्रयास विश्वभर में फैलाने की जरूरत

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. मानसिंह परमार ने कहा कि आज पूरी दुनिया को शांति की जरूरत है और यही शांति एकता और विश्वास को जन्म देती है। इसलिए ब्रह्माकुमारीज़ की शिक्षा और प्रयासों को विश्व स्तर पर फैलाने की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव के लिए एनसीपी ने कसी कमर

सम्मेलन में बीके करुणा भाई (अध्यक्ष, मीडिया विंग), बीके सरला दीदी (उपाध्यक्ष), बीके शांतनु भाई (राष्ट्रीय संयोजक), डॉ. सोहिनी शास्त्री (राष्ट्रपति पदक प्राप्त ज्योतिषी व लाइफ कोच) और डॉ. अजीत पाठक (अध्यक्ष, PRSI) ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जयपुर जोन की कोऑर्डिनेटर बीके चन्द्रकला दीदी ने किया।

इसे भी पढ़ें: जिस शिक्षिका के लिए BSA से भिड़ा था प्रधानाध्यापक वह हुई सस्पेंड

Spread the news