abdul rahman dharmantaran: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके से गिरफ्तार हुए धर्मांतरण गैंग के सरगना अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र प्रताप सिंह जादौन को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब उसकी बहन अनीता ने उसकी जिंदगी के कुछ ऐसे राज खोले हैं, जो हैरान कर देने वाले हैं। अनीता ने बताया कि उसका भाई करीब 35 साल पहले अपने पैतृक गांव रामगढ़ (फिरोजाबाद, यूपी) छोड़कर चला गया था और इसके पीछे उसके पिता से हुआ झगड़ा अहम वजह बना।

बचपन में नानी के घर गया था कानपुर

अनीता ने बताया कि महेंद्र उर्फ पप्पू जब सिर्फ 10 साल का था, तब वह अपनी नानी के घर कानपुर चला गया था। कुछ समय बाद जब वह वापस गांव आया, तो पिता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद उसने हमेशा के लिए गांव छोड़ दिया और कानपुर में ही बस गया।

मां के निधन पर लौटा था गांव

अनीता के मुताबिक, महेंद्र पाल सिंह आखिरी बार करीब 25 साल पहले गांव लौटा था, जब उसकी मां गंभीर रूप से बीमार थी। मां के निधन के बाद वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ करीब 10-15 दिन तक गांव में रहा। उस दौरान उसकी पत्नी और बच्चे पूरी तरह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार रहते थे। किसी को भी उस वक्त यह अंदाजा नहीं था कि वह धर्म बदल चुका है या भविष्य में धर्मांतरण जैसे मामलों में उसका नाम आएगा।

परिवार से टूट चुके हैं सारे रिश्ते

अनीता ने कहा कि उसके भाई का परिवार से पिछले 25 सालों से कोई संपर्क नहीं है। न तो उसने बहनों की शादियों में हिस्सा लिया और न ही किसी त्योहार या पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुआ। उन्होंने कहा, हमें उसके धर्मांतरण के बारे में गांव के लोगों से पता चला, जब पुलिस रामगढ़ में आई। उसके बाद कई लोगों ने हमें फोन किया। लेकिन सच कहूं तो हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: एक्टिंग के साथ बिजनेस से भी करोड़ों की कमाई करती हैं प्रियंका 

शराब के कारोबार से हुई थी शुरुआत

गांव के लोगों के मुताबिक, महेंद्र जब पहली बार गांव लौटा था तो उसने यहां शराब का कारोबार शुरू किया था। इसी दौरान उसके पिता से उसका विवाद हो गया, जिसके बाद वह हमेशा के लिए गांव छोड़कर चला गया।

परिवार में स्थिति अब कैसी है

महेंद्र अपने भाइयों में सबसे बड़ा है। अनीता के मुताबिक, उनके एक छोटे भाई की जमीनी विवाद में हत्या हो चुकी है और एक अन्य छोटा भाई दिल्ली में रहता है। लेकिन महेंद्र यानी अब्दुल रहमान से अब किसी का कोई संपर्क नहीं है।

इसे भी पढ़ें: युवा लोक जनशक्ति पार्टी ने लखनऊ की नई टीम का किया ऐलान

Spread the news