Newschuski Digital Desk: नोएडा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक ऐसे बड़े धोखेबाज़ को धर दबोचा है, जो लंबे समय से खुद को कभी देश की खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ (RAW) का अधिकारी तो कभी भारतीय सेना का ऑपरेशन अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहा था।
आरोपी का नाम सुनीत कुमार है, जिसे सूरजपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने बताया कि सुनीत कुमार फर्जी पहचान पत्र और जाली दस्तावेज़ दिखाकर लोगों को डराता-धमकाता था और बड़े-बड़े वादे करके उनसे लाखों रुपये ऐंठ चुका था।
फर्जी कागजात का अंबार मिला
गिरफ्तारी के बाद सुनीत कुमार के पास से जो सामान बरामद हुआ है, वह उसकी बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा करता है। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनमें दो फर्जी सरकारी पहचान पत्र, 20 अलग-अलग बैंकों की चेकबुक, आठ डेबिट और क्रेडिट कार्ड, पांच पैन कार्ड, 17 अलग-अलग नामों से बने एग्रीमेंट, दो आधार कार्ड, तीन वोटर आईडी कार्ड शामिल हैं। आरोपी ने इन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके कई अलग-अलग नामों से बैंक खाते भी खोल रखे थे।
आतंकी कनेक्शन की आशंका, एटीएस को दी गई सूचना
एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुनीत कुमार की गतिविधियाँ इतनी संदिग्ध थीं कि अब यह जाँच की जा रही है कि कहीं उसका किसी आतंकवादी या असामाजिक गतिविधि से कोई संबंध तो नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नोएडा एसटीएफ ने इसकी सूचना उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) को दे दी है, ताकि जरूरत पड़ने पर मामले की और गहराई से जाँच की जा सके।
इसे भी पढ़ें: आजम खान की मुंहबोली बेटी एकता कौशिक
फिलहाल, सूरजपुर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। एसटीएफ ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति खुद को खुफिया एजेंसी का अधिकारी बताकर धमकाए या पैसे मांगे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
इसे भी पढ़ें: Rohini Acharya ने परिवार से तोड़ा नाता