प्रतापगढ़: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने जनपद के समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को सूचित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने जनपद की समस्त सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 244-रामपुरखास, 245-बाबागंज (अ.जा.), 246-कुण्डा, 247-विश्वनाथगंज, 248-प्रतापगढ़, 249-पट्टी एवं 250-रानीगंज में पांचवे चरण में मतदान कराये जाने हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया है कि निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 1 फरवरी, नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक 8 फरवरी, नाम निर्देशनों की जांच 9 फरवरी, नाम वापसी 11 फरवरी, मतदान 27 फरवरी, मतगणना 10 मार्च होगी तथा 12 मार्च के पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन स्थल क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में विधानसभा क्षेत्र रामपुरखास हेतु कक्ष संख्या 1, बाबागंज (अ.जा.) हेतु कक्ष संख्या 2, कुण्डा हेतु कक्ष संख्या 3, विश्वनाथगंज हेतु कक्ष संख्या 4, प्रतापगढ़ हेतु कक्ष संख्या 5, पट्टी हेतु कक्ष संख्या 6 तथा रानीगंज हेतु कक्ष संख्या 7 निर्धारित है जिसमें नामांकन पत्रों की प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन सम्बन्धी समस्त प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
इसे भी पढ़ें: 7 वर्ष तक की सजा वाले अपराधों में अग्रिम जमानत पर रोक
उन्होंने बताया है कि आवंटित कक्ष में पांचवे चरण के लिये दिनांक 1 से 8 फरवरी तक पूर्वन्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे के मध्य रिटर्निंग आफिसर द्वारा नामांकन प्राप्त किये जाएंगे। निर्धारित कक्ष में दिनांक 9 फरवरी को जांच, दिनांक 11 फरवरी को वापसी तथा 11 फरवरी को ही चुनाव चिन्ह रिटर्निंग आफिसर द्वारा दिये जाएंगे। आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवारों के साथ आने वाले वाहनों एवं काफिले को 100 मीटर की परिधि के भीतर आने की अनुमति नहीं होगी। नामांकन कक्ष में आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के साथ 2 अन्य व्यक्ति (उम्मीदवार सहित कुल 3 कोविड प्रोटोकॉल के दृष्टिगत) ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकते है। आदेश के अनुपालन में उम्मीदवार के साथ नियत व्यक्तियों को ही रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में प्रवेश कराया जायेगा। समस्त उम्मीदवारों को कोविड प्रोटोकाल व आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा।
इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के बीच, MLC चुनाव की भी घोषणा