फैंटज्म-2021। सिटी मान्टेसरी स्कूल (CMS), राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ऑनलाइन आयोजित तीन दिवसीय इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन फैंटज्म-2021 के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया (Australia), अमेरिका (America), रूस (Russia), नेपाल (Nepal), यू.ए.ई. (UAE) एवं भारत (India) समेत 6 देशों के 44 प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान, रचनात्मक कौशल व बहुमुखी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि भावी पीढ़ी में गजब की प्रतिभा भरी पड़ी है। ‘फैटज्म-2021 का मुख्य उद्देश्य प्री-प्राइमरी, प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं के छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माहौल में अपने ज्ञान-विज्ञान एवं बहुमुखी प्रतिभा के प्रदर्शन व विकास का अवसर उपलब्ध कराना है।
यह भी पढ़े- City Montessori School ने एक लाख रूपये की सहयोग राशि दान दी
छोटे बच्चों की प्रतिभा ने जीता सबका दिल
‘फैंटज्म-2021’ में आज प्रतियोगिताओं का दौर बेहद रोचक सुपर एक्टर्स (रोल प्ले) प्रतियोगिता के सजीव प्रसारण से हुआ, जिसमें 5 से 6 वर्ष उम्र के केजी के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपने सुपरहीरो को अपने ही अंदाज में प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्हें छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा देखती ही बनती थी। इसी प्रकार, जूनियर वर्ग की लॉ इमैजिनेशन (पोस्टर मेकिंग) प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने पेंसिल व रंगों की सहायता अपने फेवरेट कैरेक्टर बखूबी प्रस्तुत कर रचनात्मक सोच व कलात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम राउण्ड के उपरान्त चयनित 10 टॉप टीमों ने फाइनल राउण्ड में प्रतिभाग किया। क्यून्टिस्टा (स्टोरी टेलिंग – एक्सटेम्पोर) प्रतियोगिता के सजीव प्रसारण में प्रतिभागी छात्रों ने अभिव्यक्ति क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल समेत सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतिभागी छात्रों ने दिये गये विषय पर ऑन-द-स्पॉट कहानी/भाषण सुनाकर बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़ी। इस प्रतियोगिता भी दो राउण्ड में सम्पन्न हुई।
इसी प्रकार, ऑफलाइन आयोजित टेमा म्यूजिकल (कविता पाठ), कैरीकेचर्स (फैन्सी ड्रेस), लॉ ससेशन (भाषण) एवं ला नोवेला (थियेटर) प्रतियोगिताओं में भी छात्रों की प्रतिभा देखते ही बनती थी। इन प्रतियोगिताओं हेतु काफी बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्रों ने अपनी प्रविष्टियां भेजी थी, जिनमें से चुनिन्दा प्रविष्टियों को प्रदर्शित किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में विभिन्न क्षेत्रों की मूर्धन्य हस्तियों ने अपनी भूमिका निभाई।