तोक्यो। तोक्यो ओलंपिक में पहले ही पदक सुरक्षित कर चुकी लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) बुधवार को तुर्की की विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ जीत दर्ज करके ओलंपिक फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी। इसी के साथ ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाले वे पहली भारतीय मुक्केबाज बन कर एक नया इतिहास रचेंगी। असम की 23 वर्षीय लवलीना ने पदक पक्का करके पहले ही विजेंदर सिंह (2008) और एम सी मैरीकॉम (2012) की बराबरी कर चुकी है। लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षों में भारत का मुक्केबाजी में पहला पदक होगा लेकिन उनका लक्ष्य अब फाइनल में पहुंचना होगा जहां अभी तक कोई भी भारतीय मुक्केबाज नहीं पहुंच पाया है।
इन्हें भी देखें :—भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, अर्जेंटीना से मुकाबला बुधवार को
लवलीना ओलंपिक में पदार्पण कर रही हैं लेकिन उन्होंने सहज होकर अपने मुकाबले लड़े हैं। तुर्की की शीर्ष वरीयता प्राप्त मुक्केबाज के खिलाफ भी वह बिना किसी दबाव के रिंग में उतरेगी। सुरमेनेली भी 23 साल की हैं और इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने दो स्वर्ण पदक जीते हैं। लवलीना भी इस खेल में नयी नहीं है और उन्होंने अभी तक अपने करियर में विश्व चैंपियनशिप के दो कांस्य पदक जीते हैं। तुर्की की मुक्केबाज 2019 चैंपियनशिप में विजेता रही थी जबकि लवलीना को कांस्य पदक मिला था। तब इन दोनों के बीच मुकाबला नहीं हुआ था।