Epstein Files Leak: अमेरिका के कुख्यात यौन अपराधी जेफ्री एप्सटीन के मामले में आज एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। अमेरिकी न्याय विभाग ने एप्सटीन से जुड़ी जांच के करीब तीन लाख दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए हैं। इनमें दुनिया के कई बड़े और नामचीन लोगों की तस्वीरें और रिकॉर्ड शामिल हैं।

इन सार्वजनिक हुए दस्तावेजों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप स्टार माइकल जैक्सन, मशहूर अभिनेता क्रिस टकर और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू जैसे लोग नज़र आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में तो बिल क्लिंटन को लड़कियों के साथ स्विमिंग पूल और हॉट-टब में देखा जा सकता है।

Jeffrey Epstein Files Release 2025

ये सारे दस्तावेज अलग-अलग सेट्स में जारी किए गए हैं। पहले चार सेट आए और फिर कुछ घंटों बाद एक और सेट सामने आया। कुल मिलाकर पांच सेट और 3,500 से ज्यादा फाइलें सार्वजनिक हुई हैं, जिनका डेटा 2.5 GB से भी अधिक है।

इसे भी पढ़ें: Epstein Files Unsealed: जेफरी एपस्टीन स्कैंडल की 95,000 तस्वीरें

हालांकि, इनमें से कई तस्वीरों और दस्तावेजों के बारे में साफ़ नहीं है कि वे कब और कहाँ लिए गए थे। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि जांच को आगे बढ़ाने और तथ्य सामने लाने के लिए ही ये दस्तावेज जारी किए गए हैं।

एप्सटीन का यह सेक्स स्कैंडल पहले से ही दुनिया भर में सुर्खियों में रहा है। अब इन नए खुलासों ने इस मामले को एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय बहस के केंद्र में ला दिया है। देखना यह है कि इन दस्तावेजों से आगे क्या नए तथ्य सामने आते हैं।

इसे भी पढ़ें: उन्नाव के यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर ED का शिकंजा

Spread the news