Bareilly Crime News: बरेली के बारादरी इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह घटना महेंद्रनगर कॉलोनी के एक किराए के फ्लैट में हुई, जहाँ डोहरा रोड पर चल रहे अवैध धंधे की शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापा मारा।
मंगलवार की देर रात, तहसील के तृतीय कोतवाल पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बारादरी पुलिस और महिला सशक्तिकरण टीम ने संयुक्त छापेमारी की। जैसे ही पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, अंदर हड़कंप मच गया। अंदर मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के चलते कोई बच नहीं सका।
छापे के दौरान पुलिस ने एक कॉलगर्ल समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया। हैरानी की बात यह है कि पकड़े गए पांच युवकों में से एक, रोहित ठाकुर, पहले भी पीलीभीत बाईपास पर हुए एक गोलीकांड में शामिल पाया जा चुका है। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में सोनू, बसंत, अभय विक्रम और सुधांशु शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: जिला परिषद चुनाव में नामांकन पर अफसरों का फैसला होगा फाइनल
तलाशी के दौरान पुलिस को फ्लैट से छह मोबाइल फोन, 4100 रुपये नकद और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार युवती डोहरा रोड पर ग्राहकों को आकर्षित करती थी और सौदा पक्का होने पर उन्हें इसी फ्लैट में ले जाती थी। यह अवैध धंधा काफी समय से चल रहा था।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जाँच की जा रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। सभी तथ्य सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: भारत में टाटा सिएरा लांच, जानें दाम और क्या है खासियत