गाजियाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गाजियाबाद में भगवान पार्श्वनाथ जी की मूर्ति की स्थापना और मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विरासत पर प्रकाश डालते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की।
सीएम योगी ने कहा कि भगवान महावीर का जन्म यद्यपि वैशाली में हुआ, लेकिन उन्होंने अपना महा परिनिर्वाण उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पावागढ़ में लिया था। आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि हमारी सरकार ने उस फाजिल नगर का नाम, जहाँ भगवान महावीर ने अपना महापरिनिर्वाण लिया था, उसे हम पावा नगरी के रूप में हम लोगों ने उसके नामकरण को आगे बढ़ाने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है।
यूपी की धरती पर जैन तीर्थंकरों का अवतरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि यह धरती कई पवित्र जैन तीर्थंकरों की जन्मभूमि रही है।
अयोध्या: प्रथम जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव और चार अन्य पवित्र जैन तीर्थंकरों ने अयोध्या की धरती पर जन्म लिया।
काशी: दुनिया की आध्यात्मिक नगरी कही जाने वाली काशी में चार जैन तीर्थंकरों को अवतरित होते हुए दुनिया ने देखा है।
श्रावस्ती: सीएम योगी ने बताया कि श्रावस्ती की धरती पर भगवान संभवनाथ जी का जन्म हुआ था।
सनातन के वैभव का जिक्र
सीएम योगी ने भारत की परंपरा को ऋषियों, संतों, मुनियों और महापुरुषों के त्याग और बलिदान की महागाथा बताया, जो युगों-युगों से विश्व मानवता के लिए प्रेरणा रही है। उन्होंने हाल ही में अयोध्या में हुए श्रीराम मंदिर के भव्य आयोजन का भी जिक्र किया। अभी तीन दिन पूर्व यह हमारा सौभाग्य है, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण में कार्य को पूर्ण करने के इस महायज्ञ का पूर्णाहुति के कार्यक्रम के साथ ही भव्य भगवा ध्वज का आरोहण श्रीराम जन्मभूमि के भव्य मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से संपन्न हुआ है। पूरा देश और पूरी दुनिया भारत के सनातन के इस वैभव को देखी है, उसको अनुभव की है।
उन्होंने याद दिलाया कि उत्तर प्रदेश जैन धर्म के लिए कितना महत्वपूर्ण है। हमारा प्रदेश धन्य है कि यहाँ पहले जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव सहित अयोध्या में चार तीर्थंकरों ने जन्म लिया। काशी, जो दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी है, वहाँ भी चार तीर्थंकर अवतरित हुए। पिछले दिनों मुझे श्रावस्ती जाने का मौका मिला, जहाँ भगवान संभवनाथ जी का जन्म हुआ था।
इसे भी पढ़ें: महिला आरक्षी के साथ छेड़छाड़ करने में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
सीएम योगी ने भारत की आध्यात्मिक परंपरा पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत के ऋषियों, संतों और महापुरुषों के त्याग की गाथा सदियों से पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत रही है, और आज भी यह परंपरा उसी श्रद्धा के साथ जीवित है।
अपने भाषण के अंत में उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर का भी जिक्र किया। सिर्फ तीन दिन पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों अयोध्या में भव्य राम मंदिर पर भगवा ध्वज फहराया गया। पूरी दुनिया ने भारत की इस सनातन विरासत की शान देखी और महसूस की।
इसे भी पढ़ें: इमरान खान की जेल में हत्या की अफवाह से पाकिस्तान में हड़कंप,