Newschuski Digital Desk: भारतीय सिनेमा के ‘ही-मैन’ और सदाबहार सुपरस्टार धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। 89 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद सोमवार को उनका निधन हो गया। लगभग छह दशक तक अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का मनोरंजन करने वाले इस महान कलाकार को मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम विदाई दी गई। भारी मन से उनके बड़े बेटे अभिनेता सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी।
जुहू स्थित आवास पर चल रहा था इलाज
धर्मेंद्र पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज जुहू स्थित उनके आवास ‘सनी विला’ में ही चल रहा था। सोमवार दोपहर अचानक बंगले पर गतिविधियाँ तेज हो गईं। टीवी9 को सूत्रों ने बताया कि घर के अंदर एंबुलेंस प्रवेश करते ही इलाके में हलचल मच गई। मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र तुरंत बंगले के बाहर बैरिकेडिंग कर दी, जिसके बाद यह दुखद खबर धीरे-धीरे सार्वजनिक हुई। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान, देओल परिवार ने भारी सुरक्षा के बीच चुप्पी साधे रखी।

बॉलीवुड दिग्गजों ने नम आँखों से दी अंतिम विदाई
धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनते ही पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए कई दिग्गज हस्तियाँ पहुँचीं। सबसे पहले अमिताभ बच्चन और आमिर खान अंतिम संस्कार में पहुँचे। इसके बाद करण जौहर के सोशल मीडिया पोस्ट ने पुष्टि की, जिसके बाद सलमान खान, सलीम खान, संजय दत्त, गौरी खान, राजकुमार संतोषी और अनिल शर्मा जैसे कई सितारे दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने पहुँचे।
इसे भी पढ़ें: डॉ. रोहिणी ने चंद्रशेखर को दी खुली चुनौती
65 साल का बेमिसाल फिल्मी सफर
धर्मेंद्र ने साल 1960 में फ़िल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपनी दमदार पर्सनालिटी और आवाज़ के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री के ‘मोस्ट हैंडसम पर्सन’ की छवि हासिल की। उन्होंने 65 साल के लंबे करियर में 300 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘फूल और पत्थर’ और ‘प्रतिज्ञा’ जैसी कालजयी फिल्में शामिल हैं। इससे पहले उनके निधन की फर्जी खबरें भी आई थीं, जिस पर हेमा मालिनी और ईशा देओल ने नाराजगी जताई थी, लेकिन इस बार यह दुखद खबर सच साबित हुई है।
इसे भी पढ़ें: भाई, दोस्त या समधी, जानिए श्रीकृष्ण और द्रौपदी के अनोखे रिश्तों की पूरी कहानी