Newschuski Digital Desk: यूपी के नगीना के सांसद चंद्रशेखर और स्विट्ज़रलैंड में रह रहीं इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी के बीच का विवाद अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। डॉ. रोहिणी ने सांसद पर एक बहुत गंभीर आरोप लगाया है कि वे उनके बुजुर्ग माता-पिता को जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं।

डॉ. रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट लिखकर चंद्रशेखर को सीधी चुनौती दी है। उन्होंने लिखा है, मेरे मम्मी-पापा मेरे लिए भगवान हैं। उन्हें बीच में मत घसीटो, वरना मैं भारत आकर अपनी ताकत दिखाऊंगी। उन्होंने यहां तक लिखा कि अगर उनके माता-पिता को कुछ हुआ तो, फिर अमित शाह भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे।

मुझसे लड़ो, मेरे परिवार से नहीं

रोहिणी ने साफ शब्दों में कहा है कि लड़ाई उनसे है तो सीधे उन्हें ही टारगेट करें। उन्होंने लिखा, मुझसे लड़ो, पूरे देश में मेरे खिलाफ एफआईआर करवाओ या मेरी हत्या करवा दो, लेकिन मेरे परिवार को बीच में मत लाओ। उन्होंने यह भी लिखा कि अब वह चंद्रशेखर की जानी दुश्मन बन गई हैं और उन्हें पूरी तरह से खत्म कर देंगी।

कौन हैं डॉ. रोहिणी घावरी

डॉ. रोहिणी की कहानी संघर्ष और सफलता की मिसाल है। वह इंदौर के एक बीमा अस्पताल में काम करने वाली एक सफाईकर्मी की बेटी हैं। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने पढ़ाई की और 2019 में उच्च शिक्षा के लिए स्विट्जरलैंड चली गईं। माना जाता है कि वहीं पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात सांसद चंद्रशेखर से हुई और दोनों करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे। बाद में रोहिणी ने चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। अभी वह स्विट्जरलैंड में नौकरी करने के साथ-साथ एक एनजीओ भी चलाती हैं।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की जामाइका और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं के साथ रिश्तों पर हुई चर्चा

यह विवाद नया नहीं है

गौरतलब है कि यह झगड़ा पहली बार सुर्खियों में नहीं आया है। करीब दो महीने पहले भी डॉ. रोहिणी ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दी थी। उस समय उन्होंने चंद्रशेखर और उनके परिवार की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, मेरा जीवन बर्बाद करके खुशियां मना रहे हो, आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी। उन्होंने तब प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करके कहा था कि उनकी लाश भी भारत न लाई जाए।

इसे भी पढ़ें: मुगल हरम कैसा था, जानें इसमें कहां से लाई जाती थीं औरतें

Spread the news