Newschuski Digital Desk: एक सच्ची हैरान कर देने वाली घटना से प्रेरित साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘दिस टेंप्टिंग मैडनेस’ अब गोवा में होने वाले प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में अपनी दुनिया की पहली झलक दिखाने के लिए तैयार है। 27 नवंबर को इस फिल्म की गाला स्क्रीनिंग होगी, जिसे फेस्टिवल की सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतज़ार करी जाने वाली फिल्मों में गिना जा रहा है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म मिया नाम की एक महिला की कहानी है, जो अपने प्यार और अपनी ही यादों के साये में जी रही है। एक भयानक गिरावट के बाद जब मिया (सिमोन ऐशले) कोमा से जागती है, तो उसकी दुनिया बदली हुई मिलती है। उसका अतीत टूट चुका है, उसका पति गायब है, और परिवार के लोगों का हर वक्त साथ रहना उसे एहसास दिलाता है कि खतरा अभी टला नहीं है।
कौन लाएगा फिल्म को जीवंत
इस अमेरिकन फीचर फिल्म को जेनिफर ई. मॉन्टगोमरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में ‘ब्रिजर्टन’ फेम सिमोन ऐशले, ऑस्टिन स्टोवेल, ‘लाइफ ऑफ पाई’ के सुराज शर्मा और ज़ेनोबिया श्रॉफ जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। कहा जा रहा है कि सिमोन ऐशले ने अपने करियर की अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण और बहुआयामी भूमिका निभाई है।
क्या कहते हैं फिल्मकार
फिल्म की निर्देशक जेनिफर कहती हैं, यह फिल्म मेरी एक करीबी दोस्त के दर्दनाक अनुभव से जन्मी है। उनकी कहानी इतनी चौंका देने वाली थी कि उसे फिल्म का रूप देना ज़रूरी था। उन्होंने आगे कहा, यह फिल्म यादों की नाजुकता और खुद पर भरोसा खोने के डर की कहानी कहती है। IFFI जैसे मंच पर इस फिल्म को पेश करना हमारे लिए गर्व की बात है।
इसे भी पढ़ें: Rohini Acharya ने परिवार से तोड़ा नाता, जानें क्या करते हैं लालू के दामाद
सुराज शर्मा का उत्साह
फिल्म के गाला प्रीमियर में शामिल होने वाले सुराज शर्मा ने कहा, IFFI का माहौल बेहद खास होता है। मैं पिछली बार ‘लाइफ ऑफ पाई’ के साथ यहाँ आया था और वह अनुभव अविस्मरणीय था। मैं उत्सुक हूँ कि दर्शक इस फिल्म पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
अपनी मनोवैज्ञानिक तीव्रता, स्टार कास्ट और सच्ची घटना पर आधारित कहानी के साथ, ‘दिस टेंप्टिंग मैडनेस’ IFFI 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनने जा रही है। 27 नवंबर को होने वाली इसकी वर्ल्ड प्रीमियर स्क्रीनिंग में जबर्दस्त उपस्थिति की उम्मीद है, जो शायद इस फिल्म के सफल सफर की शुरुआत भी साबित हो।
इसे भी पढ़ें: गिरिजा ओक को डर, उनकी AI बनी अश्लील तस्वीरें कल उनके बेटे तक पहुँचेगी