Newschuski Digital Desk: साल 2025 भारतीय खेलों के इतिहास में एक सुनहरे अध्याय के तौर पर दर्ज हो गया है। इस साल क्रिकेट में भारत ने कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए, लेकिन सबसे ज्यादा गौरवशाली पल था भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला आईसीसी विश्व कप जीतना। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मिली इस ऐतिहासिक जीत ने न सिर्फ एक नए युग की शुरुआत की, बल्कि महिला क्रिकेट को वह पहचान, सम्मान और आर्थिक ताकत दिलाई, जिसकी वह हमेशा से हकदार थी।

इस सफलता ने हमारी महिला क्रिकेट सितारों की दुनिया भी बदल दी है। जिन खिलाड़ियों ने कभी संसाधनों के अभाव में संघर्ष किया था, आज वे देश की सबसे ज्यादा कमाई वाली एथलीट्स में शुमार हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनकी आर्थिक उड़ान पर:

मिताली राज, अनुभव की बादशाहत

भारतीय महिला क्रिकेट की इस धुरंधर का नाम सबसे ऊपर आता है। जोधपुर की मिताली राज ने अपने बल्ले से कई यादगार पारियां खेली हैं, और आज उनकी कुल संपत्ति करीब 40 से 45 करोड़ रुपये के आसपास है। रिटायरमेंट के बाद भी वह कमेंटेटर, मेंटर और लॉरियल जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़कर मोटी कमाई कर रही हैं।

स्मृति मंधाना, वर्तमान की सुपरस्टार

29 साल की स्मृति मंधाना इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 32 से 34 करोड़ रुपये आंकी गई है। वह न सिर्फ टीम इंडिया की उप-कप्तान हैं, बल्कि WPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी करती हैं, जिसके लिए उन्हें 3.4 करोड़ रुपये सालाना वेतन मिलता है। नाइकी, रेड बुल और हीरो मोटोकॉर्प जैसे बड़े ब्रांड्स से भी उनकी मोटी कमाई होती है।

हरमनप्रीत कौर, कप्तान का जलवा

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये है। बतौर कप्तान, उन्हें BCCI से 50 लाख रुपये सालाना वेतन मिलता है। इसके अलावा, WPL में मुंबई इंडियंस ने उनकी फीस बढ़ाकर 2.20 करोड़ रुपये कर दी है। PUMA, CEAT जैसे ब्रांड्स से मिलने वाली एंडोर्समेंट फीस भी उनकी आमदनी का एक बड़ा जरिया है। खास बात यह है कि खेल के बाहर भी वह पंजाब में एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के पद पर तैनात हैं।

युवाओं का जोर: शेफाली और दीप्ति

शेफाली वर्मा जैसी युवा प्रतिभाओं के पास भी पहले से ही लगभग 8 करोड़ रुपये की संपत्ति है, और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले सालों में यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें: गिरिजा ओक को डर, उनकी AI बनी अश्लील तस्वीरें कल उनके बेटे तक पहुँचेगी

दीप्ति शर्मा के पास भी करीब 8 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

जेमिमा रोड्रिग्स की कुल संपत्ति लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

इस तरह, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जहाँ एक तरफ मैदान पर इतिहास रचा है, वहीं दूसरी तरफ इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से एक नई आर्थिक मिसाल भी कायम की है। यह सफर न सिर्फ खेल के लिए, बल्कि देश की हर लड़की के लिए एक नई प्रेरणा है।

इसे भी पढ़ें: स्थायित्व के साथ सुरक्षित भारत के निर्माण का आधार है बिहार का चुनाव परिणाम

Spread the news