Newschuski Digital Desk: मराठी अभिनेत्री गिरिजा ओक गोडबोले ने हाल ही में एक नीली साड़ी पहने अपने लुक से इंटरनेट पर धूम मचा दी थी। इस वायरल होने के बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी AI के जरिए बनाई गई तस्वीरों और वीडियो पर चिंता जताई है।

गिरिजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदी, अंग्रेजी और मराठी में एक वीडियो संदेश शेयर करके इस मामले पर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें अचानक मिल रहे इस प्यार और ध्यान के लिए वह आभारी हैं, लेकिन इसके एक दूसरे पहलू ने उन्हें दुखी किया है।

उन्होंने बताया, मेरे कई दोस्त, रिश्तेदार और जान-पहचान वाले मुझे मेरी तस्वीरों के पोस्ट और मीम्स भेज रहे हैं। इनमें से कुछ तो बेहद हंसी-मजाक वाले और रचनात्मक हैं, लेकिन कुछ ऐसी AI से बदली गई तस्वीरें हैं जो मुझे बिल्कुल अच्छी नहीं लगीं। ये तस्वीरें मुझे एक अश्लील और वस्तु के रूप में पेश करती हैं, जिससे मुझे बहुत असहजता महसूस हो रही है।

Girija Oak Godbole

आपको बता दें, गिरिजा की नीली साड़ी वाली मासूम और साधारण सी तस्वीर ने ही नेटिजन्स का दिल जीत लिया था और वह चर्चा का विषय बन गई थीं। लेकिन जहाँ एक तरफ लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे थे, वहीं कुछ लोगों ने AI टूल्स का इस्तेमाल करके उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ शुरू कर दी, जिससे अभिनेत्री को गहरा ठेस पहुंचा है।

‘इंस्पेक्टर जेंडे’ फिल्म की इस अभिनेत्री ने अपने वीडियो में आगे कहा, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जो कुछ चल रहा है, उससे मैं काफी परेशान हूं। इतना अचानक ध्यान मिलना थोड़ा हैरान करने वाला है। हालांकि, मुझे लोगों का बहुत प्यार भी मिला और मैं उसके लिए आभारी हूं।

गिरिजा ने यह भी जताया कि उनकी सबसे बड़ी चिंता अपने 12 साल के बेटे को लेकर है। उन्होंने कहा, मेरा बेटा अभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करता, लेकिन कुछ सालों में वह जरूर करेगा। पुरुषों और महिलाओं की इन तस्वीरों को AI के जरिए बदलकर अश्लील बनाया जा रहा है। ये तस्वीरें आज या कल सामने आएंगी और सोशल मीडिया पर हमेशा के लिए रहेंगी। मुझे डर है कि जब मेरा बेटा बड़ा होगा, तो उसे ये तस्वीरें देखनी पड़ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड पर ड्रग्स के आरोपों का साया, श्रद्धा-नोरा समेत कई सितारे कटघरे में

इसे भी पढ़ें: नेज्म ने जीता वोग मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब

Spread the news