Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जो पारिवारिक विश्वासघात और महिला शोषण की कहानी बयां कर रहा है। एक शादीशुदा व्यक्ति ने वंश बढ़ाने के लालच में दूसरी शादी की, और फिर परिवार वालों ने नई दुल्हन को दूसरे आदमी के हवाले करने की कोशिश की।

मामला थाना खेसरहा क्षेत्र के बतसा गाँव का है, जहाँ 26 वर्षीय अफसाना खातून की 6 अक्टूबर, 2024 को मोहम्मद इमरान से शादी हुई। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही अफसाना को पता चला कि उनका पति पहले से शादीशुदा है और उसकी पहली पत्नी सूफिया अभी जिंदा है।

इमरान ने अफसाना और उनके परिवार को यह समझाकर धोखा दिया कि वह अविवाहित है। उसने अपनी बहन के बुद्धनगर स्थित मकान को अपना घर बताया और गलत पता देकर निकाह किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान ने यह दूसरी शादी सिर्फ इसलिए की क्योंकि उसकी पहली पत्नी से कोई संतान नहीं थी।

He married again in Siddharthnagar

पहली पत्नी ने खोली पोल

मामला तब खुला जब इमरान की पहली पत्नी सूफिया को उसकी दूसरी शादी के बारे में पता चला। सूफिया ने सास-ससुर के साथ झगड़ते हुए इस राज को उजागर कर दिया। इसके बाद अफसाना को जब सच्चाई का पता चला तो वह आगबबूला हो गईं।

पति के बाद अब परिवार का शोषण

इमरान शादी के कुछ दिन बाद ही काम का बहाना बनाकर गुजरात के वापी चला गया। अफसाना का आरोप है कि उनके सास-ससुर ने उन्हें वारिश (उत्तराधिकारी) पैदा करने के नाम पर इमरान के मामा संजय उर्फ मुस्तकीम के हवाले कर दिया। अफसाना के मुताबिक, 11 अक्टूबर को मुस्तकीम उनके कमरे में घुसा और उनके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें: बिहार में राष्ट्रवाद के सामने जातिवाद की निकली हवा

पीड़िता ने मांगा इंसाफ

अफसाना ने इस पूरे मामले की शिकायत एसपी सिद्धार्थनगर से की है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह जैसा कदम उठा सकती हैं। उन्होंने साफ कहा कि ऐसा होने पर इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी।

थाना खेसरहा के थाना अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीओ बांसी ने कहा कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है, लेकिन यह एक पारिवारिक विवाद जैसा लग रहा है।

इसे भी पढ़ें: 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बिहार की सबसे कम उम्र की MLA बनीं

Spread the news