Vogue Forces of Fashion 2025: तमिलनाडु के एक छोटे-से कस्बे की गलियों से निकलकर भारतीय फैशन जगत का चमकता सितारा बनने वाली नेज्म आज चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उन्होंने हाल ही में ‘वोग फोर्सेस ऑफ फैशन 2025’ का प्रतिष्ठित मॉडल ऑफ द ईयर अवार्ड अपने नाम किया है, और यह उपलब्धि उनकी मेहनत और जुनून को साबित करती है।
लेकिन नेज्म की कहानी सिर्फ ग्लैमर और पुरस्कारों की नहीं है। यह तो हिम्मत, अपनी असली पहचान को अपनाने और बदलाव लाने की एक मिसाल है। आइए जानते हैं कैसे एक सांवले रंग की लड़की ने दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
बचपन के सपने और टूटते स्टीरियोटाइप
बचपन में नेज्म फैशन मैगज़ीनों के पन्ने पलटा करती थीं, लेकिन उन्हें वहां कभी भी अपने जैसा चेहरा या सांवला रंग नज़र नहीं आता था। उनके आस-पास के लोग भी यही कहते थे कि मॉडलिंग तो गोरे और ‘खास’ लुक वालों के लिए है। लेकिन नेज्म ने इन बातों को अपने सपनों के आगे कभी हावी नहीं होने दिया। वह कहती हैं, मैंने दूसरों की बनाई ‘परफेक्ट’ की परिभाषा में फिट होने की कोशिश नहीं की। मैंने तो बस खुद को, जैसी मैं हूं, वैसे ही पूरे दिल से अपना लिया।
एक आम शूट से शुरू हुआ शानदार सफर
नेज्म के करियर की शुरुआत किसी बड़ी मॉडलिंग एजेंसी से नहीं, बल्कि एक स्थानीय फोटोग्राफर के साथ किए गए एक साधारण फोटो शूट से हुई। उस शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुईं कि उन्हें इससे पहला मॉडलिंग का ऑफर मिल गया। धीरे-धीरे, नेज्म उन चेहरों में शामिल हो गईं जो पारंपरिक ‘सुंदरता के मानकों’ को चुनौती दे रहे थे। उनके सांवले रंग, घुंघराले बालों और कभी न डगमगाने वाले आत्मविश्वास ने लोगों को समझाया कि खूबसूरती की कोई एक परिभाषा नहीं होती।
View this post on Instagram
फैशन में अपनी जड़ों को बनाए रखना
नेज्म ने कभी भी अपनी जड़ों और संस्कृति को पीछे नहीं छोड़ा। चाहे वह पारंपरिक दक्षिण भारतीय परिधान हों या फिर इंटरनेशनल रनवे के लुक, उन्होंने हर जगह अपनी भारतीय पहचान को गर्व के साथ प्रदर्शित किया। उन्होंने सबीना चोपड़ा, अनीता डोंगरे और गौरव गुप्ता जैसे दिग्गज डिजाइनरों के लिए रैंप पर वॉक किया है। लेकिन उनकी सबसे बड़ी जीत यह रही कि उन्होंने खुद को नहीं बदला, बल्कि लोगों की सोच बदल दी।
हजारों लड़कियों के लिए प्रेरणा
आज नेज्म हजारों उन युवतियों के लिए एक रोल मॉडल बन चुकी हैं, जो अपने रंग या रूप को लेकर हीनभावना से ग्रसित हैं। उनकी कहानी सिखाती है कि असली सुंदरता फेयरनेस क्रीम या फोटो फिल्टर में नहीं, बल्कि अपने आप पर भरोसे और अपनी सच्चाई में है।
इसे भी पढ़ें: आयुष मंत्रालय ने तमन्ना भाटिया का शेयर किया वीडियो
वोग अवार्ड: एक ऐतिहासिक पल
‘वोग मॉडल ऑफ द ईयर’ का खिताब जीतना नेज्म के लिए सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि उनके उस सफर का सबसे चमकदार मोड़ है, जो एक छोटे से कस्बे से शुरू होकर वैश्विक मंच तक पहुंचा है। अब नेज्म सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में विविधता और अपनी पहचान पर कायम रहने की एक जीती-जागती मिसाल हैं।
इसे भी पढ़ें: धर्मेंद्र का पहला प्यार, हेमा से निकाह और एक पूरा-पूरा परिवार