Newschuski Digital Desk: बॉलीवुड के जबरदस्त अभिनेता धर्मेंद्र जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता की लहर दौड़ी थी। सोशल मीडिया पर उनके बारे में अफवाहें फैलीं, लेकिन उनकी बेटी ईशा देओल ने जल्द ही इसका खंडन करते हुए कहा कि ऐसी गलत खबरें फैलाने से बचना चाहिए। खैर, खुशकिस्मती से वह अब बेहतर हैं। यह मौका है उनकी जिंदगी के कुछ दिलचस्प पहलुओं को याद करने का, जो एक फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

हेमा मालिनी से 13 साल बड़े हैं धर्मेंद्र

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे यादगार जोड़ियों में से एक है। दोनों के बीच उम्र का 13 साल का फासला था, लेकिन इसने उनके प्यार और साथ को कभी कमजोर नहीं होने दिया।

धर्मेंद्र का जन्म: 8 दिसंबर 1935

हेमा मालिनी का जन्म: 16 अक्टूबर 1948

दोनों ने ‘शोले’, ‘सीता और गीता’ जैसी कुल 33 फिल्मों में साथ काम किया और दर्शकों के दिलों पर राज किया।

प्रेम के लिए धर्म बदला

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का रिश्ता एक बड़ी चुनौती के बाद ही मंजिल तक पहुंचा। दरअसल, धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर तलाक के लिए तैयार नहीं थीं। आखिरकार, हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने 1979 में इस्लाम धर्म अपनाया और दोनों ने निकाह पढ़ लिया। उनके निकाहनामे के मुताबिक, धर्मेंद्र (अब दिलावर खान) ने हेमा मालिनी (आयशा बी) को अपनी पत्नी स्वीकार किया। इसके बाद 1980 में उनकी शादी हुई और उनकी दो बेटियां, ईशा और अहाना देओल हुईं।

छठी क्लास में हुआ था पहला प्यार

हेमा मालिनी और मीना कुमारी से भी पहले धर्मेंद्र का दिल एक बार पहले भी धड़का था, और यह कहानी उन्होंने खुद सुनाई है। यह प्यार हुआ था उनकी स्कूल टीचर की बेटी हमीदा से, जो उनसे दो कक्षा आगे थीं। धर्मेंद्र ने बताया था कि तब वो समझ नहीं पाए कि यह प्यार है, बस एक अच्छा एहसास था जो उन्हें गुदगुदाता था। बाद में फिल्मों में करियर बनाने का सपना लेकर वो मुंबई आ गए और यह बचपन का प्यार पीछे रह गया।

मीना कुमारी के साथ खास रिश्ता

हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र का नाम मीना कुमारी के साथ भी जुड़ा। धर्मेंद्र ने कई बार कहा है कि वो जो भी हैं, उसमें मीना कुमारी का बहुत बड़ा योगदान है, क्योंकि शुरुआत में वह एक स्थापित स्टार थीं और उन्होंने धर्मेंद्र का काफी सहयोग किया।

धर्मेंद्र का बड़ा और प्यारा परिवार

धर्मेंद्र ने अपने जीवन में दो शादियां कीं

प्रकाश कौर (1954): इस शादी से उनके चार बच्चे हुए – दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, और दो बेटियां अजीता और विजेता। यह परिवार हमेशा मीडिया की नजरों से दूर रहा।

इसे भी पढ़ें: आयुष मंत्रालय ने तमन्ना भाटिया का शेयर किया वीडियो

हेमा मालिनी (1980): इस रिश्ते से दो बेटियां हुईं – ईशा देओल और अहाना देओल, जो बॉलीवुड में सक्रिय हैं।

इस तरह, धर्मेंद्र सिर्फ एक महान एक्टर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे इंसान हैं जिनकी जिंदगी प्यार, परिवार और जज्बातों से भरी एक बेहद दिलचस्प कहानी कहती है। ईशा देओल के मुताबिक अभी यह कहानी जारी है और हम सभी उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं।

इसे भी पढ़ें: कटरीना कैफ समेत बॉलीवुड के इन सितारों के यहाँ भी 2025 में आए नन्हे मेहमान

Spread the news