Prayagraj News: ईविंग क्रिश्चियन कॉलेज में आज महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जोरदार उत्साह और जोश का माहौल रहा। इस रोमांचक मुकाबले में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा दीपशिखा यादव ने आश्का सिंह को लगातार दो सेटों में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल मैच में दीपशिखा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब जीता, जबकि आश्का सिंह उपविजेता रहीं। इस जीत के साथ ही दीपशिखा कॉलेज की महिला बैडमिंटन चैंपियन घोषित की गईं।
इसे भी पढ़ें: वाराणसी से पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, देश को मिलीं चार नई वंदे भारत ट्रेनें
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. थॉमस अब्राहम ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और अच्छे खेल के लिए प्रोत्साहित किया। मैच में निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका अरुण प्रताप सिंह ने निभाई। यह प्रतियोगिता कॉलेज के खेल माहौल की जीवंतता को दर्शाने का एक शानदार अवसर साबित हुई।
इसे भी पढ़ें: मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, अब थाईलैंड में बढ़ाएंगी भारत का मान