Newschuski Digital Desk: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच गुज़ारा भत्ते को लेकर चल रहा कानूनी संघर्ष अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने हसीन जहां की उस याचिका पर नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने शमी से मिलने वाले गुज़ारा भत्ते में बढ़ोतरी की मांग की है। कोर्ट ने इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार और मोहम्मद शमी से चार हफ्तों के अंदर जवाब मांगा है। अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी।

हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब कलकत्ता हाईकोर्ट ने हसीन जहां को प्रति माह डेढ़ लाख रुपये और उनकी बेटी के लिए ढाई लाख रुपये गुज़ारा भत्ता देने का आदेश दिया था। हसीन जहां इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए भत्ता बढ़ाने की मांग की है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि हाईकोर्ट द्वारा तय किया गया भत्ता उचित लगता है।

Shami on Hasin Jahan petition

कब टूटा था रिश्ता

मोहम्मद शमी ने हसीन जहां के साथ साल 2014 में शादी की थी। लगभग चार साल बाद, 2018 में हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद से दोनों अलग रह रहे हैं। इस विवाद के दौरान हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर शमी को ‘चरित्रहीन’ और ‘मतलबी’ तक कहा था।

वहीं, शमी ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में कहा था, कोई भी अपने घर में झगड़ा नहीं चाहता, खासकर तब जब आप देश की सेवा कर रहे हों। उन्होंने यह भी कहा था कि उन पर लगाए गए आरोप किसी अपराधी पर लगने वाले आरोपों से भी ज्यादा थे।

इसे भी पढ़ें: वन्देमातरम के 150 वर्ष: राष्ट्र भूमि की चेतना का स्वर

कहां हैं अभी मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी मार्च 2023 के बाद से भारतीय टीम में नहीं दिखे हैं। वह फिलहाल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने पहले उत्तराखंड के खिलाफ 7 और फिर गुजरात के खिलाफ 8 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा है। उनके प्रशंसक उनकी जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: वस्त्र विन्यास और वेशभूषा से कोई स्त्री साध्वी नहीं हो सकती

Spread the news