Jemimah Rodrigues: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जो ऐतिहासिक जीत हासिल की, उसकी सबसे बड़ी हीरो थीं जेमिमा रोड्रिग्स। उन्होंने न सिर्फ अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को फाइनल में पहुंचाया, बल्कि मैच के बाद एक भावुक इंटरव्यू में अपनी निजी लड़ाई के बारे में खुलकर बात करके सबका दिल जीत लिया। उनकी इस ईमानदारी ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत लाखों लोगों को भावुक कर दिया।
दीपिका ने जताया जज्बे को सलाम
शुक्रवार को दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए जेमिमा की इस हिम्मत की तारीफ की। उन्होंने जेमिमा के उस इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने चिंता नामक मानसिक समस्या से अपने संघर्ष और परिवार के सहारे की बात की। दीपिका, जो खुद मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर खुलकर बात करती रही हैं, ने कैप्शन में लिखा, ‘धन्यवाद जेमिमा रोड्रिग्स… अपनी कमजोरी स्वीकार करने और अपनी कहानी साझा करने के लिए।
View this post on Instagram
जेमिमा ने खोली अपनी बात
मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच रहीं जेमिमा ने इंटरव्यू में बताया कि कैसे पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह चिंता से जूझती रहीं। उन्होंने कहा, मैं यहां शायद बहुत कमजोर नजर आऊंगी, लेकिन मैं यह इसलिए बता रही हूं क्योंकि अगर कोई मुझे देख रहा है और वह भी इसी हालात से गुजर रहा है, तो उसे लगे कि वह अकेली नहीं है। कोई भी अपनी कमजोरी के बारे में बात करना नहीं चाहता।
View this post on Instagram
परिवार का मिला सहारा
जेमिमा ने आगे बताया कि चिंता ने उन्हें मैच से पहले और दौरान कितना प्रभावित किया। उन्होंने कहा, टूर्नामेंट की शुरुआत में मैं बहुत ज्यादा चिंता से गुजर रही थी। कुछ मैचों से पहले तो हालात इतने खराब थे कि मैं फोन पर अपनी मां से बात करके घंटों रोती रहती थी। जब आप एंग्जाइटी से गुजर रहे होते हैं, तो आप सुन्न से हो जाते हैं, समझ नहीं आता क्या करें। ऐसे में मेरी मां और पापा ने हमेशा मेरा साथ दिया।
इसे भी पढ़ें: भारतीय MSME कंपनी गार्जियन एसेसमेंट ने कतर तक बढ़ाया कारोबार
जेमिमा की यह ईमानदारी न सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में, बल्कि एक इंसान के तौर पर भी उनकी मजबूती को दिखाती है। उन्होंने साबित कर दिया कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करना किसी की कमजोरी नहीं, बल्कि उसकी ताकत है।
इसे भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना की थामा ने रचा इतिहास, 100 करोड़ के क्लब में दस्तक!