Mirzapur The Film: ओटीटी पर धमाल मचाने वाली क्राइम-थ्रिलर फ्रेंचाइजी मिर्जापुर अब बड़े पर्दे पर उतरने को तैयार है, और इस फिल्म में एक नया चेहरा जुड़ गया है। ‘जन्नत’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सोनल चौहान अब ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ का हिस्सा बन गई हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया के ज़रिए सोनल की एंट्री की आधिकारिक घोषणा की।

प्रोडक्शन हाउस ने नोट भेजकर किया स्वागत

सोनल चौहान ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक शानदार गिफ्ट हैंपर और प्रोडक्शन हाउस का एक नोट साझा किया। इस नोट में लिखा था, प्रिय सोनल, हम आपको ‘मिर्जापुर’ की टीम में पाकर बहुत उत्साहित हैं। हम पर्दे पर आपके अभिनय का जादू देखने के लिए बेताब हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonal Chauhan (@sonalchauhan)

सोनल ने इस पोस्ट के जवाब में लिखा, मैं ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हूँ। इस आइकॉनिक फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। इस टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हुई और मैं आप सभी को यह देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ कि हम पर्दे पर क्या-क्या दिखाने वाले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonal Chauhan (@sonalchauhan)

वाराणसी में शुरू हुई शूटिंग, पुराने किरदारों की वापसी

फिल्म की शूटिंग वाराणसी में शुरू हो चुकी है। यह फिल्म मिर्ज़ापुर की गद्दी के लिए लड़ने वाले बाहुबलियों की हिंसक दुनिया को बड़े पर्दे पर लाएगी। इस फिल्म में वेब सीरीज के सभी चहेते किरदार बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

कालीन भैया के रूप में पंकज त्रिपाठी। गुड्डू के रूप में अली फजल (जो बॉडी बिल्डर के रूप में दिखेंगे और इसके लिए उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग ली है)। मुन्ना के रूप में दिव्येंदु शर्मा। गोलू गुप्ता के रोल में श्वेता त्रिपाठी। बीना त्रिपाठी के किरदार में रसिका दुग्गल।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonal Chauhan (@sonalchauhan)

इस बार फिल्म में जितेंद्र कुमार, रवि किशन और मोहित मलिक जैसे कुछ नए कलाकार भी शामिल होंगे। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे 2026 में रिलीज किए जाने की उम्मीद है। सीरीज की तरह ही, फिल्म की शूटिंग भी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, जौनपुर, लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, रायबरेली और गोरखपुर जैसे शहरों में हो रही है।

इसे भी पढ़ें: रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर को लेकर किया एक और खुलासा

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने की माहिका शर्मा के साथ नए सफर की शुरुआत

Spread the news