Chandrashekhar Azad audio viral: उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट के सांसद और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद एक बार फिर एक बड़े विवाद के केंद्र में हैं। इस बार उनकी पूर्व सहयोगी डॉ. रोहिणी घावरी ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर उन पर भारी आरोप लगाए हैं।
क्या है पूरा मामला
डॉ. रोहिणी घावरी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप शेयर की, जिसमें चंद्रशेखर आजाद की आवाज़ होने का दावा करते हुए बहुजन समाज पार्टी (BSP) की नेता मायावती और पार्टी संस्थापक कांशीराम के बारे में आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। रोहिणी ने आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर आजाद बसपा के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
संघर्ष की मिसाल बहनजी के प्रति चंद्रशेखर की गंदी सोच बहुजन आंदोलन को खत्म करने की साजिश !!
चंद्रशेखर ने कहा बहनजी कांशीराम साहब को ब्लैकमेल करती थी धमकी देती थी मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो समाज को बताऊँगी कांशीराम साहब ने मेरा रेप किया !!
आकाश आनंद के पिता ने कांशीराम साहब के सिर… pic.twitter.com/DCgwZTQd4r— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) October 24, 2025
रोहिणी के गंभीर आरोप
रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह ऑडियो बहनजी (मायावती) के प्रति चंद्रशेखर की “गंदी सोच” और बहुजन आंदोलन को खत्म करने की साजिश को उजागर करता है। उनका दावा है कि ऑडियो में चंद्रशेखर कहते सुनाई दे रहे हैं कि मायावती, कांशीराम को ब्लैकमेल करती थीं। मुख्यमंत्री बनने के लिए मायावती ने कांशीराम पर दबाव बनाया था। अगर उन्हें बसपा का उत्तराधिकारी बनाया गया, तो वे अपनी आजाद समाज पार्टी का बसपा में विलय कर देंगे।
ऑडियो है असली, रोहिणी का चैलेंज
रोहिणी ने इस ऑडियो की सच्चाई को लेकर एक बड़ा चुनौती भी दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी यह साबित कर देगा कि यह ऑडियो AI से बना है या नकली है, उन्हें वह 1 करोड़ रुपये का इनाम देंगी। साथ ही, उन्होंने शाम 7 बजे फेसबुक लाइव के जरिए लोगों के सामने ‘पूरी सच्चाई’ रखने का भी ऐलान किया है।
इसे भी पढ़ें: गायिका के भाई को पेड़ से बांधकर पीटा, जांच में जुटी पुलिस
राजनीति में मची हलचल
इस ऑडियो ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। बहुजन समाज के भीतर यह मामला काफी संवेदनशील माना जा रहा है। बसपा समर्थक चंद्रशेखर आजाद की आलोचना कर रहे हैं, वहीं आजाद के समर्थक इस ऑडियो को फर्जी और साजिश बता रहे हैं। फिलहाल, चंद्रशेखर आजाद की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। फिलहाल वायरल हो रहे इस ऑडियो का न्यूजचुस्की डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता।
इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने की माहिका शर्मा के साथ नए सफर की शुरुआत