Lucknow News: लखनऊ के इंदौर बाग, साढामऊ क्षेत्र के निवासियों के लिए इस बार की दिवाली कुछ ज़्यादा ही ख़ास है। वर्षों से अंधेरे में डूबे इस इलाके में आखिरकार शनिवार को विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई, जिसके बाद लोगों के चेहरों पर खुशी और संतोष की लहर दौड़ गई।

क्षेत्रवासियों को बिजली की सुविधा मिलने के पीछे स्थानीय विधायक योगेश शुक्ला और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता के लगातार प्रयास रहे। वर्षों से बिजली की समस्या झेल रहे लोगों ने कई बार शिकायतें की थीं, जिसे दोनों अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और तेज गति से कार्यवाही सुनिश्चित कराई।

बिजली आने से पूरे इलाके में हर्ष और उल्लास का माहौल है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अब उनके जीवन में सचमुच उजाला लौट आया है। एक निवासी ने बताया, बच्चों की पढ़ाई से लेकर घर के छोटे-मोटे कामों तक में अब बहुत सुविधा होगी। इसके साथ ही, क्षेत्र के विकास कार्यों को भी अब नई गति मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: भारत की आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा भगोड़ा मेहुल चोकसी

हालांकि उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने के लिए 70 रुपये प्रति उपभोक्ता सुरक्षा शुल्क (Secure Fit) जमा करना होगा, लेकिन इस छोटी सी औपचारिकता के बावजूद लोगों में उत्साह चरम पर है।

इंदौर बाग के निवासियों ने विधायक योगेश शुक्ला और अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता का दिल से आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि वर्षों का इंतज़ार अब खत्म हो गया है और यह उनके लिए दिवाली से पहले का सबसे बड़ा तोहफा है।

रिपोर्ट- प्रीति द्विवेदी

इसे भी पढ़ें: खेसारी लाल के हलफनामे में जाहिर हुई 24 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

Spread the news