Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है और पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस चुनाव में एक बड़ा चेहरा सामने आया है भोजपुरी दुनिया के मशहूर स्टार खेसारी लाल यादव। उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सारण जिले की छपरा सीट से टिकट दिया है। खेसारी लाल यादव ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
चुनावी हलफनामे में चौंकाने वाले आंकड़े
चुनावी हलफनामे में खेसारी लाल यादव की संपत्ति का ब्योरा सामने आया है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने खुलासा किया है कि उनके पास कुल 24.81 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें से लगभग 16.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति (जैसे कार, बैंक बैलेंस) और करीब 7.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति (जैसे जमीन-जायदाद) शामिल है।
वहीं, उनकी पत्नी चंदा यादव के पास 90.02 लाख रुपये की चल और 6.49 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी संपत्ति के बावजूद, खेसारी लाल के पास सिर्फ 5 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास मात्र 2 लाख रुपये ही नकदी है। हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 35 लाख रुपये के सोने के जेवरात और एक 3 करोड़ रुपये की लग्जरी कार भी है।
राजद में तूती बोलती है जोड़ी
दिलचस्प बात यह है कि खेसारी लाल यादव को पार्टी में शामिल होने के महज एक दिन बाद ही टिकट मिल गया। उनकी पत्नी चंदा यादव भी उनसे एक दिन पहले ही गुरुवार को राजद में शामिल हुई थीं। अपने नामांकन के बाद खेसारी लाल ने कहा, मेरा दिल हमेशा से राजद के साथ रहा है।
गरीबी से निकलकर बने स्टार
पहली बार चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव की जिंदगी की कहानी भी काफी दिलचस्प है। उन्होंने बताया कि उनके पिता मंगरू यादव सुबह एक रेहड़ी लगाते थे और रात को सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। खेसारी लाल खुद बचपन में जानवर चराते थे और उनका दूध बेचा करते थे। बाद में वह दिल्ली आ गए, जहाँ उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर ‘लिट्टी-चोखा’ बेचने का धंधा शुरू किया।
इसे भी पढ़ें: छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी: जानिए क्यों मनाते हैं यह त्योहार
आज वह भोजपुरी इंडस्ट्री के एक जाने-माने नाम हैं, जिन्होंने लगभग 100 फिल्मों में काम किया है और 5,000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं। छपरा सीट पर 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। देखना दिलचस्प होगा कि जनता उनकी इस स्टारडम और संपत्ति को वोट में बदलती है या नहीं।
इसे भी पढ़ें: BJP ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर पर क्यों लगाया दांव