Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से शनिवार को एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर आई है। शहर के एक कोचिंग सेंटर में हुए भीषण विस्फोट में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पाँच छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। धमाका इतना ज़ोरदार था कि आस-पास का पूरा इलाका दहल उठा।

कादरीगेट थाना क्षेत्र के सातनपुर मंडी रोड पर स्थित इस कोचिंग सेंटर में शाम के समय अचानक एक तेज धमाका हुआ और हर तरफ धुआँ छा गया। धमाके की आवाज़ करीब दो किलोमीटर तक सुनाई दी और बिल्डिंग के टुकड़े 20 मीटर दूर तक बिखर गए।

आनन-फानन में स्थानीय लोग कोचिंग सेंटर पहुँचे और घायल छात्रों को निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और सभी सात घायल छात्रों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पाँच गंभीर रूप से घायल छात्रों का इलाज शुरू किया गया, जिनमें से कुछ की हालत ज़्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

Farrukhabad Blast

शुरुआती जाँच में सेप्टिक टैंक में धमाके की बात

घटना की सूचना मिलते ही डीएम आशुतोष द्विवेदी और एसपी आरती सिंह तुरंत मौके पर पहुँचे और जाँच शुरू की। पुलिस की शुरुआती जाँच और फॉरेंसिक टीम के आकलन के अनुसार, धमाके की वजह सेप्टिक टैंक में मीथेन गैस का जमा होना बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: बरेली में अवैध निर्माण पर एक साथ चले चार बुलडोजर

एसपी आरती सिंह ने बताया, करीब 3:19 बजे हमें सूचना मिली थी। यह एक कोचिंग सेंटर है, जिसके बेसमेंट में सेप्टिक टैंक था। टैंक में मीथेन गैस की सांद्रता (concentration) अधिक होने की वजह से यह ब्लास्ट हुआ। पास में एक स्विच बोर्ड भी मिला है, संभवतः उसकी वजह से ही विस्फोट हुआ होगा।

पुलिस ने जाँच के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और सेंटर के सभी रिकॉर्ड जब्त कर लिए हैं। फ़िलहाल, मलबे में किसी और छात्र के फंसे होने की आशंका के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस हादसे ने पूरे जिले को सकते में डाल दिया है और सभी लोग छात्रों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 की जबरदस्त धूम

Spread the news