Bareilly bulldozer action: बरेली में हाल ही में हुई हिंसा के बाद शनिवार को नगर निगम ने अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की। सैलानी बाजार (थाना बारादरी क्षेत्र) में अतिक्रमण हटाने के लिए चार बुलडोजर एक साथ चलाए गए। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

सपा सांसद नीरज मौर्य हिरासत में

कार्रवाई के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज मौर्य मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि मौर्य पुलिस से छिपकर एक मुस्लिम परिवार से मिलने जा रहे थे। उनका आरोप है कि निर्दोष मुस्लिमों को जेल भेजा जा रहा है और उनके साथ अन्याय हो रहा है। सांसद नीरज मौर्य ने कहा, जो लोग बवाल में शामिल नहीं थे, उन्हें भी गलत तरीके से जेल भेजा जा रहा है। भाजपा सरकार अन्याय कर रही है।

जिला अध्यक्ष हाउस अरेस्ट

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप को भी घर पर ही नजरबंद कर दिया गया। उनके घर के बाहर पुलिस बल तैनात है। शिवचरण ने कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बरेली आना चाहता था, लेकिन उन्हें लखनऊ और दिल्ली में ही रोक दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि हम कमिश्नर और डीआईजी से मिलने जा रहे थे, लेकिन हमें हाउस अरेस्ट कर दिया गया। भाजपा सरकार अन्याय कर रही है और निर्दोष लोगों को जेल भेज रही है।

इसे भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 की जबरदस्त धूम

पुलिस का बयान

इस पूरे मामले पर सिटी एसपी मानुष पारीक ने कहा, विकास प्राधिकरण नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करता है। यह कार्रवाई पूरी तरह स्वतंत्र है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें: यूपी एटीएस ने खोला मुजाहिदीन आर्मी की काली डायरी का राज

Spread the news