Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की नई फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) ने 2 अक्टूबर को रिलीज होते ही सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। यह फिल्म 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कंतारा’ का प्रीक्वल है और दर्शक इसे देखने के लिए बेताब थे। इसी उत्साह का नतीजा रहा कि फिल्म ने ओपनिंग दिन ही जबरदस्त कमाई की। सुबह 10 बजे तक ही इसने सभी भाषाओं में 8.6 करोड़ रुपये बटोर लिए और 10 लाख से ज़्यादा टिकटें पहले ही बिक चुकी थीं।

दर्शकों और आलोचकों ने की ये बातें

फिल्म को लेकर लोगों की राय मिली-जुली रही है। जहाँ एक तरफ लोगों ने फिल्म के शानदार विजुअल इफेक्ट्स (VFX), म्यूजिक, पहले 15 मिनट और क्लाइमेक्स की जमकर तारीफ की, वहीं कुछ का कहना है कि कहानी कुछ हद तक अंदाज़े लगाई जा सकने वाली (प्रिडिक्टेबल) थी। लेकिन इन सबके बावजूद, फिल्म की लोकप्रियता को कोई नहीं झुठला सकता। एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि यह फिल्म 2025 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है।

ऋषभ शेट्टी की महज़ 14 करोड़ से 400 करोड़ तक का सफर

ऋषभ शेट्टी ने पहली ‘कंतारा’ को महज़ 14 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था, जो 400 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा कमाकर एक इतिहास रच दिया। इस जबरदस्त सफलता ने न सिर्फ उन्हें इंडस्ट्री में एक मजबूत मुकाम दिलाया, बल्कि आर्थिक रूप से भी बहुत मजबूत किया।

Kantara Chapter 1

सफलता का असर, ऋषभ का सपनों का घर

इस कामयाबी का फायदा ऋषभ ने अपने जीवन में बेहतरीन निवेश के रूप में उठाया है। उन्होंने कर्नाटक के कुंदापुरा में एक पारंपरिक तटीय हवेली खरीदी है, जो उडुपी जिले में स्थित है। यह घर सिर्फ एक मकान नहीं, बल्कि कला और संस्कृति का एक जीता-जागता संग्रहालय है।

Kantara Chapter 1

पारंपरिक शैली: इस हवेली में पीतल जड़े दरवाजे, हाथ से बनी घंटियाँ और पुराने पत्थर की सीढ़ियाँ हैं, जो इसे एक अलग ही रुतबा देती हैं।

मनोरंजन का खज़ाना: घर में एक शानदार 150-इंच की रिट्रैक्टेबल स्क्रीन वाला होम थिएटर और एक लक्ज़री मल्टीमीडिया लाउंज है।

Kantara Chapter 1

अनोखा रेन रूम: ऋषभ ने एक ऐसा ‘रेन रूम’ बनवाया है, जहाँ बारिश का मज़ा घर के अंदर ही लिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने खादी पहनकर दिया स्वदेशी का संदेश

क्रिएटिव ऑफिस: घर से सटा उनका ऑफिस भी कम दिलचस्प नहीं है, जहाँ कुर्सियों की जगह झूले और खुली ईंटों की दीवारें हैं, जो उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं।

इस हवेली में ऋषभ की कई यादगार चीजें भी हैं, जैसे ‘कंतारा’ में इस्तेमाल की गई राइफल, यक्षगान की टोपी और क्रिकेटर युवराज सिंह का हस्ताक्षर वाला बैट। माना जा रहा है कि इस अनोखी संपत्ति की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth का व्रत खोलने के बाद क्या करना चाहिए

Spread the news