Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र में केंद्र सरकार के हर घर स्वदेशी अभियान को जोर-शोर से प्रमोट कर रही हैं। सोशल मीडिया से लेकर खादी ग्रामोद्योग तक, कंगना लगातार लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

खादी ग्रामोद्योग पहुंचीं कंगना ने खादी और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देते हुए कहा- मैंने खादी की साड़ी पहनी है। हमारे स्वदेशी और खादी के कपड़ों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि हमें विदेशी परिधानों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, और अब भारत आत्मनिर्भर बन रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की अपील पर उन्होंने 2 अक्टूबर को खादी खरीदी और सबको ऐसा करने की सलाह दी। खादी पहनने से न सिर्फ लुक में बदलाव आता है, बल्कि गरीब परिवारों का जीवन भी सुधरता है। इसलिए हर किसी को खादी को अपनाना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

राहुल गांधी पर सीधा हमला

मीडिया से बातचीत में कंगना ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी देश की आलोचना नहीं, बल्कि देश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। वे कहते हैं कि इस देश के लोग झगड़ालू और बेईमान हैं, उन्हें यह भी नहीं पता कि उनके लिए क्या अच्छा है। अगर वे वोट देते हैं तो उनका दिमाग काम नहीं करता और लोकतंत्र बचाने के लिए किसी और को आना चाहिए। इसका मतलब साफ है कि राहुल गांधी देशवासियों को नासमझ बता रहे हैं। कंगना रनौत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल पूरे होने पर भी बधाई दी और सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश साझा किया।

इसे भी पढ़ें: खंडवा में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा

इसे भी पढ़ें:आजमगढ़ में सपा कार्यालय के पास लगे सांसद-विधायक लापता के होर्डिंग्स

Spread the news