The Naina Murder Case: वेब सीरीज सर्च: द नायना मर्डर केस के मेकर्स ने गुरुवार को इसके थ्रिलिंग ट्रेलर को लॉन्च किया। यह सीरीज 10 अक्टूबर से जिओहॉटस्टार पर प्रसारित होगी। एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा इस सीरीज में एसीपी संयुक्ता दास की भूमिका निभा रही हैं।
कोंकणा सेन ने कहा, संयुक्ता जितनी मजबूत, उतनी ही संवेदनशील
कोंकणा ने अपने किरदार के बारे में बताया, मैं अक्सर मजबूत, सशक्त और जटिल महिला किरदारों की ओर आकर्षित होती हूं और एसीपी संयुक्ता दास उन्हीं में से एक हैं। वह काम पर तो आत्मविश्वास से भरी हैं, लेकिन साथ ही पारिवारिक जीवन की जटिलताओं से भी जूझ रही हैं, जो उनके सफर को बेहद रिलेटेबल बनाता है।
उन्होंने आगे कहा, यह किरदार निभाने से मुझे अपनी ताकत और कमजोरियों, दोनों को समझने का मौका मिला। डायरेक्टर रोहन सिप्पी की दृष्टि और खुलेपन ने मेरे किरदार की कई परतों को बाहर निकालने में मदद की। यह सीरीज दर्शकों को सस्पेंस के मकड़जाल में फंसाए रखेगी।
क्या है सर्च: द नायना मर्डर केस की कहानी
यह सीरीज एसीपी संयुक्ता दास और एक नए ऑफिसर एसीपी जय कंवाल की जोड़ी पर केंद्रित है, जो एक ऐसे मर्डर केस की सच्चाई तलाशते हैं जो समाज के अंधेरे पक्ष को उजागर करता है। इस केस में हर कोई संदिग्ध है और सच्चाई सबसे दुर्लभ चीज बनकर रह गई है।
एसीपी संयुक्ता दास एक अनुभवी इन्वेस्टिगेटर हैं, जो अपनी टूटती शादी को बचाने के लिए दूसरे डिपार्टमेंट में ट्रांसफर होने वाली हैं। लेकिन तभी एक किशोर लड़की की हत्या का मामला उनके सामने आता है। यह केस उनकी जिंदगी को हिलाकर रख देता है और हर शख्स के अंधेरे राज खोलकर रख देता है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर जिसकी खूबसूरती के आगे एक्ट्रेस भी फेल
डायरेक्टर और सह-कलाकारों ने क्या कहा
सीरीज के डायरेक्टर रोहन सिप्पी ने कहा, यह सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं, बल्कि एक भावनात्मक, राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक भूलभुलैया है। कोनकोना ने संयुक्ता के किरदार में एक शांत तीव्रता भर दी है।
वहीं, सीरीज में एसीपी जय कंवाल की भूमिका निभा रहे सूर्य शर्मा ने कहा, जय एक युवा ऑफिसर है जो खुद को साबित करना चाहता है, लेकिन यह केस उसे दिखाता है कि सही और गलत के बीच की लकीर हमेशा साफ नहीं होती। कोनकोना के साथ काम करना प्रेरणादायक था। इस सीरीज में शिव पंडित, वरुन ठाकुर, ध्रुव सेहगल, श्रद्धा दास जैसे कलाकार भी हैं। ‘सर्च: द नायना मर्डर केस’ का निर्माण एप्लॉज एंटरटेनमेंट और हाईगेट एंटरटेनमेंट ने किया है।
इसे भी पढ़ें: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ प्रेग्नेंसी की खबरों पर फैंस खुश