Ayman Fatima: पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम में एक नया चेहरा सुर्खियों में है। यह नाम है 20 साल की युवा टैलेंट एयमान फातिमा का, जिन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अपना ऐतिहासिक डेब्यू किया। गद्दाफी स्टेडियम में पहली बार राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनकर उतरीं एयमान ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

दिलचस्प बात यह है कि इस मैच में उनका प्रदर्शन तो सामान्य रहा, लेकिन उनकी खूबसूरती और स्टाइल ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। लोग उनकी तुलना फिल्मी सितारों से करने लगे और वे पल भर में इंटरनेट की सेंसेशन बन गईं।

कड़ी मेहनत से बना सफर

लेकिन एयमान फातिमा की पहचान सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा भर नहीं है। उनकी कहानी कड़ी मेहनत और जुनून की मिसाल है। सरगोधा में जन्मीं एयमान ने बेहद कम उम्र में ही अपने खेल के दम पर पाकिस्तान की टीम में जगह बनाई है। उन्होंने पिछले साल अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू भी किया था और तब से ही उन्हें टीम के भविष्य की उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है।

Aiman Fatima

आक्रामक बल्लेबाजी है खासियत

एयमान दाएं हाथ की आक्रामक बल्लेबाज हैं। उनकी खासियत तेज रन बनाना और बड़े-बड़े शॉट लगाना है। यही वजह है कि 2023 के आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में शामिल रहीं थीं। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 157 रन बनाकर सबको प्रभावित किया था।

इसे भी पढ़ें: प्रो. संजय द्विवेदी ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपनी पुस्तकों और समकालीन मुद्दों पर रखे विचार

भविष्य है उज्जवल

हालांकि एयमान अभी अपने करियर की शुरुआत में हैं और उनकी कुल संपत्ति के बारे में ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सैलरी, मैच फीस और ब्रांड्स की दिलचस्पी को देखते हुए कहा जा सकता है कि उनका भविष्य बहुत उज्जवल है।

एयमान फातिमा का सफर सिर्फ एक खिलाड़ी की सफलता की कहानी नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तान में महिला क्रिकेट के बढ़ते कदमों का भी प्रतीक है। वह नई पीढ़ी के लिए एक रोल मॉडल हैं और साबित करती हैं कि लगन और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: कब्रिस्तान में महिलाओं की कब्रों के साथ घिनौनी छेड़छाड़

Spread the news