Chandrashekhar Ravan and Rohini Ghavri controversy: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आज़ाद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। डॉ. रोहिणी घावरी नामक महिला ने उनके खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में शिकायत दर्ज कराई है। घावरी ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी जानकारी दी और कहा कि अब कानूनी लड़ाई की शुरुआत हो गई है।

डॉ. रोहिणी बोलीं- पीछे नहीं हटूंगी

डॉ. रोहिणी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर आयोग की रसीद साझा करते हुए लिखा, आज से कानूनी लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है! मैं अपने स्वाभिमान और सम्मान के लिए लड़ूंगी, पीछे नहीं हटूंगी। सत्यमेव जयते। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि आयोग में उन्होंने सांसद पर कौन से आरोप लगाए हैं।

बीते वर्षों से घावरी कर रही थीं दावे

डॉ. रोहिणी घावरी पिछले कुछ वर्षों से नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को लेकर सोशल मीडिया और अन्य मंचों पर कई दावे कर चुकी हैं। इससे पहले भी उन्होंने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिन पर आज़ाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह मामला महिला के सम्मान से जुड़ा है और वे अपनी बात कोर्ट में रखेंगे।

इसे भी पढ़ें: किधर जा रहा है यह युद्ध

बस्ती में हुआ था चंद्रशेखर का विरोध

22 जून को जब चंद्रशेखर आज़ाद यूपी के बस्ती जिले में पहुंचे तो वहां भी उनका विरोध हुआ। सर्किट हाउस के बाहर कई महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर चंद्रशेखर ने संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा, ये फालतू सवाल हैं, मैं कोर्ट में जवाब दूंगा।

क्या कहते हैं चंद्रशेखर आज़ाद

अब तक सांसद चंद्रशेखर इस मामले में सार्वजनिक रूप से कुछ भी स्पष्ट कहने से बचते रहे हैं। उनका कहना है कि जो भी कहना होगा, वे कोर्ट में कहेंगे क्योंकि यह एक महिला के सम्मान से जुड़ा मामला है। उन्होंने पहले ही इशारा कर दिया था कि रोहिणी घावरी कानूनी रास्ता अपनाने वाली हैं और वे भी उसी मंच पर जवाब देंगे।

इसे भी पढ़ें: गोंडा में फर्जी नियुक्ति गिरोह का भंडाफोड़, शिक्षक भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी

Spread the news