
गोंडा: शिक्षक बनने का सपना देख रहे बेरोजगार युवाओं के साथ बड़ा धोखा सामने आया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नाम पर फर्जी जॉइनिंग लेटर बनवाकर लाखों की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है। इस मामले में गोंडा जिले के करनैलगंज और परसपुर थानों में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
नियुक्ति का झांसा देकर 5.5 लाख रुपये की ठगी
शिकायतकर्ता अमित प्रताप सिंह, निवासी फुर्सत गांव, थाना परसपुर, ने आरोप लगाया कि प्रकाश शर्मा नामक एक व्यक्ति ने खुद को शिक्षा विभाग से जुड़ा अधिकारी बताकर उन्हें सरकारी इंटर कॉलेज में लिपिक पद पर नियुक्ति का लालच दिया। बदले में आरोपी ने किश्तों में 5,50,000 रुपये वसूले और एक फर्जी नियुक्ति पत्र सौंप दिया। जब यह पत्र स्कूल के प्रधानाचार्य को दिखाया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि यह पूरी तरह नकली है।
कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांजैक्शन से खुला राज
पीड़ित के अनुसार, पूरी ठगी योजना के तहत अंजाम दी गई। आरोपी ने खुद को अलग-अलग नामों से परिचित कराया और सरकारी अधिकारी बताकर भरोसा दिलाया। सभी भुगतान ऑनलाइन माध्यम से हुए हैं। पीड़ित के पास कॉल रिकॉर्डिंग और बैंक ट्रांजैक्शन के सबूत हैं, जो इस गिरोह के सुनियोजित नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं।
IPC की कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज
करनैलगंज और परसपुर थानों में IPC की धारा 420, 467, 468, 471 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को शक है कि यह कोई अकेला मामला नहीं, बल्कि एक बड़ा गिरोह है जो बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाकर फर्जीवाड़ा कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: शिक्षा में रंगमंच का महत्व पर कार्यशाला में बच्चों ने सीखा आत्मविश्वास से अभिनय का पाठ
पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगा पर्दाफाश
सूत्रों के अनुसार, पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह की जड़ें गोंडा से बाहर के जिलों में भी फैली हो सकती हैं। डिजिटल सबूत, कॉल डेटा, फर्जी नियुक्ति पत्रों की फोरेंसिक जांच और अन्य पीड़ितों के बयान लेकर पुलिस जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर सकती है।
चयन बोर्ड की साख पर उठे सवाल
इस मामले से न केवल युवाओं की मेहनत और उम्मीदों के साथ खिलवाड़ हुआ है, बल्कि इससे शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की साख भी सवालों के घेरे में आ गई है। लगातार बढ़ते ऐसे मामलों को देखते हुए शासन स्तर पर सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है।
रिपोर्ट- प्रकाश सिंह
इसे भी पढ़ें: जिहाद की डॉक्टरी पढ़ाता है ईरान