Basti: बस्ती जनपद में ज़मीन के पुराने विवाद ने एक मासूम सिद्धि श्रीवास्तव उर्फ परी की जान ले ली। जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जीतिपुर में रविवार को हुई इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया था। अब पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पैकोलिया पुलिस की लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने सोमवार को थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब 10:55 बजे गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय के पास से तीन मुख्य आरोपी अमरनाथ, दूधनाथ और रजिंदर को पकड़ा गया। पूछताछ में दूधनाथ की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और अमरनाथ की जानकारी पर चार लाठियां/डंडे बरामद किए गए हैं।

इसके बाद मंगलवार सुबह करीब 8 बजे, पुलिस ने मामले में नामजद कुसुम और फुलकुमारी को गुलरियहवा मस्जिद के पास से गिरफ़्तार किया। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पैकोलिया थाना प्रभारी के मुताबिक, घटना की गंभीरता को देखते हुए यह मुकदमा धारा 191(2), 191(3), 333, 109(1), 103(1), 351(3), 126(2) के अंतर्गत दर्ज किया गया था।
इसे भी पढ़ें: शादी के 9 दिन बाद प्रेमी संग भागी खुशबू
गौरतलब है कि इस झगड़े की चपेट में आकर एक मासूम बच्ची सिद्धि श्रीवास्तव उर्फ परी की जान चली गई थी, जिसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा गया था। गांव में शोक और ग़ुस्से का माहौल है, जबकि पुलिस प्रशासन ने पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई करते हुए मामले को गंभीरता से लिया है।
इसे भी पढ़ें: सृष्टि का स्थाई भाव नहीं है भौतिक विकास की काँचन काया