Ajaz Khan Rape Case: वेब शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर पहले ही विवादों में घिरे एक्टर एजाज खान अब एक और बड़ी कानूनी मुश्किल में फंस गए हैं। मुंबई के चारकोप पुलिस थाने में उनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। एक 30 वर्षीय अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि एजाज ने उसे फिल्मों में काम दिलवाने और शादी का झूठा वादा कर बार-बार शारीरिक शोषण किया।
पीड़िता के अनुसार, एजाज ने ‘हाउस अरेस्ट’ जैसे प्रोजेक्ट्स में रोल दिलाने की पेशकश की थी और निजी रिश्ते में नज़दीकियां बढ़ाते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। महिला का आरोप है कि 25 मार्च को एजाज ने अपने घर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो एजाज ने कहा कि “मेरे धर्म में चार शादियाँ जायज़ हैं”, और उसे फिर से भरोसा दिलाकर कई बार संबंध बनाए।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की रेप संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का यह भी दावा है कि एजाज ने उसे करियर में आगे बढ़ाने के नाम पर मानसिक और भावनात्मक रूप से भी काफी नुकसान पहुँचाया।
#AjazKhan
Porn show on ullu app has finally being shut down in our culture women are considered goddesses & here she is stripped naked this cannot be tolerated
Our sisters & daughter R force 2remove clothes people sitting on other side R clapping & hooting
feel ashamed 2 post pic.twitter.com/Z2wQmkUgNQ— 💝🌹💖🇮🇳jaggirmRanbir🇮🇳💖🌹💝 (@jaggirm) May 3, 2025
‘हाउस अरेस्ट’ विवाद और सोशल मीडिया पर आलोचना
यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब एजाज खान पहले ही अपने वेब शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर भारी आलोचना झेल रहे हैं। शो की एक वायरल क्लिप में एजाज महिलाओं पर अश्लील सवाल और हरकतों का दबाव डालते दिख रहे हैं, जिसके चलते राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उन्हें 9 मई को पूछताछ के लिए समन भेजा है।
इस विवाद के चलते उल्लू ऐप से इस शो के सभी एपिसोड हटा दिए गए हैं। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और भाजपा नेता चित्रा वाघ सहित कई नेताओं ने इस शो को समाज के लिए खतरनाक बताते हुए कड़ी आलोचना की है। साथ ही, उल्लू जैसे ऐप्स पर भी प्रतिबंध लगाने की माँग उठ रही है।
इसे भी पढ़ें: कानपुर में जूता फैक्ट्री में भीषण आग, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
पहले भी विवादों से रहा है नाता
एजाज खान का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। 2018 में उन्हें मादक पदार्थ रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वे करीब 26 महीने जेल में रहे। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने और महिलाओं को अभद्र संदेश भेजने जैसे मामलों में भी उनका नाम सामने आ चुका है।
आगे की कार्रवाई पर नजरें
इस ताजा मामले ने न सिर्फ एजाज खान की छवि को गहरा आघात पहुंचाया है, बल्कि भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री में कार्यस्थलों की सुरक्षा और नैतिकता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि 9 मई की NCW की सुनवाई के बाद एजाज खान के खिलाफ क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: दुष्प्रचार के शिकार वीर सावरकर