
Kanpur shoe factory fire: रविवार रात कानपुर के प्रेम नगर इलाके में एक जूता फैक्ट्री में अचानक लगी आग ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में चार मंजिला इमारत जलकर खाक हो गई और इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री एक रिहायशी इलाके में स्थित थी और घर के बेसमेंट में संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री में जूते बनाने का काम होता था, जिसमें भारी मात्रा में कैमिकल, डेंड्राइड और पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे। रात करीब आठ बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लगी, जिसने थोड़ी ही देर में इमारत के ऊपरी हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
#WATCH | Kanpur, UP | Rescue operations continue at the building where a fire broke out in the Chaman Ganj area of the city. SDRF and police officials are at the spot. pic.twitter.com/IAj4atSyQ4
— ANI (@ANI) May 4, 2025
आग लगते समय फैक्ट्री मालिक दुनिया अली के रिश्तेदार दानिश अपने परिवार के साथ ऊपर की मंजिल पर रह रहे थे। हादसे के वक्त दानिश की पत्नी और तीन बच्चे घर में मौजूद थे। आग की सूचना मिलते ही दानिश उन्हें बचाने के लिए इमारत के अंदर गया, लेकिन वह भी वहीं फंस गया और सभी की जलकर मौत हो गई।
दमकल विभाग को जैसे ही सूचना मिली, मौके पर करीब दो दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास की कई इमारतों को खाली करा लिया गया और पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी गई। कैमिकल की मौजूदगी के चलते आग बुझाने में खासा समय लगा और फायर ब्रिगेड को हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म का सहारा लेना पड़ा।
करीब नौ घंटे की मशक्कत के बाद सुबह साढ़े पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें: दुष्प्रचार के शिकार वीर सावरकर
स्थानीय लोगों में रोष और प्रशासन पर सवाल
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि फैक्ट्री अवैध रूप से रिहायशी इलाके में चलाई जा रही थी और इसके बारे में प्रशासन को जानकारी थी। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने यह भी बताया कि आग लगने के दौरान तीन तेज धमाके हुए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
जांच जारी, लापरवाही पर हो सकती है कार्रवाई
एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है। पुलिस और फायर विभाग इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: ऐतिहासिक निर्णय है जातिगत जनगणना