नई दिल्ली: पोप फ्रांसिस (Pope Francis) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पोप फ्रांसिस (Pope Francis) को करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस का एक वैश्विक प्रतीक बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, “पोप फ्रांसिस (Pope Francis) के निधन से गहरा दुख पहुंचा है। इस शोक और स्मरण के समय में, मैं वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। पोप फ्रांसिस को दुनिया भर में करोड़ों लोग करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में हमेशा याद रखेंगे। बचपन से ही उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने गरीबों और वंचितों की निःस्वार्थ सेवा की और पीड़ितों में आशा की लौ जगाई।”

pope francis death

प्रधानमंत्री ने पोप फ्रांसिस के साथ अपनी मुलाकातों की यादें साझा करते हुए कहा, मैं उनसे हुई अपनी मुलाकातों को स्नेहपूर्वक याद करता हूं। समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से मैं गहराई से प्रेरित हुआ। भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह सदैव स्मरणीय रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। पोप फ्रांसिस, जिन्होंने रोमन कैथोलिक चर्च का नेतृत्व एक परिवर्तनकारी युग में किया, जहां उन्होंने सुधार की मांगों और वंचितों तक पहुंच बनाने पर बल दिया, सोमवार को 88 वर्ष की आयु में इस दुनिया से विदा हो गए।

इसे भी पढ़ें: भारत के इन राज्यों में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं छलकाती हैं जाम

इसे भी पढ़ें: पीएम के कानपुर दौरे से पहले सीएम योगी ने परखी तैयारियां

Spread the news