नरेन्द्र सिंह

सपा हिन्दू समाज का खुलकर विरोध कर रही है। पार्टी मुस्लिमों को एक रखते हुए सता पाने की लालसा में हिन्दू समाज को तोड़ने के लिए जातिवाद का जहर घोलने मे लगी है। सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने देवी-देवताओं को जहां शक्तिहीन बताया है, वहीं राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहने वाले रामजीलाल सुमन ने दो-दो हाथ की धमकी दी है।

ऐसा लगता है जैसे समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 2027 का विधानसभा चुनाव हिन्दू विरोध के ही मुद्दे पर लड़ने का मन बना लिया है। तभी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में मेवाड़ के राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा लेकिन समाजवादी पार्टी उनपर कार्रवाई के बदले उनका समर्थन कर रही है। उधर अब सपा के एक अन्य नेता इंद्रजीत सरोज ने हिन्दू धर्म का मखौल उड़ाना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव अक्सर PDA फॉर्मूले की बात करते हैं, शायद इसमें हिन्दुओं के लिए कोई जगह नहीं है।

विधायक इंद्रजीत सरोज ने हिन्दू देवी-देवताओं को बताया शक्तिहीन

मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक इंद्रजीत सरोज ने अब इतिहास से गड़े मुर्दे उखड़ते हुए सन् 711-15 में सिंध पर मुहम्मद बिन क़ासिम के हमले से अपनी बात शुरू की है। उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांता अरब से आकर यहाँ लूटपाट करके चले गए, महमूद गजनी सोमनाथ लूटकर चला गया, मुहम्मद ग़ोरी ने पहली बार यहाँ इस्लामी शासन की स्थापना की। इंद्रजीत सरोज ने इस दौरान सवाल पूछा कि उस समय देवी-देवता क्या करते रहे, उन्हें तो शाप दे देना चाहिए था।

सपा के नेशनल जनरल सेक्रेटरी इंद्रजीत सरोज ने आगे कहा, “देवी-देवता शाप दे देते तो मुसलमान भस्म हो जाते, मर जाते, अंधे हो जाते, अपाहिज हो जाते, लूले-लंगड़े हो जाते। इसका मतलब है कि हमारे देवी-देवता उतने ताक़तवर नहीं थे, कुछ न कुछ कमी है। हमारे PDA के लोगों के लिए तो डॉ आंबेडकर ही भगवान हैं, हमें उन्हें ही मानना चाहिए।”समाचार एजेंसी ANI को सफाई देते हुए इंद्रजीत सरोज ने ये बातें कहीं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि भारत के मंदिरों में ताक़त होती तो लुटेरे यहाँ नहीं आते।

बता दें कि इंद्रजीत सरोज जिस मंझनपुर से विधायक हैं, वह कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र में आता है। 2024 में सपा ने उनके बेटे पुष्पेंद्र सरोज को यहाँ से टिकट दिया और वो विजयी हुए। उन्होंने लोगों से राम का नारा छोड़कर ‘जय भीम’ का नारा लगाने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि गोस्वामी तुलसीदास की मुस्लिम आक्रांताओं के ख़िलाफ़ लिखने की हिम्मत नहीं हुई। इंद्रजीत सरोज यूपी विधानसभा में सपा के उपनेता भी हैं। वह 5 बार विधायक रहे हैं। इससे पहले वह बसपा में हुआ करते थे।

‘हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है’: रामजीलाल सुमन

उधर राणा सांगा का अपमान करने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने ‘करणी सेना’ के आगरा में उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शनों के बावजूद कहा है कि 19 अप्रैल को अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं। उसके बाद लड़ाई का मैदान तैयार होगा, जिसमें दो-दो हाथ होंगे। उन्होंने ‘करणी सेना’ से पूछा कि अगर मुस्लिमों में बाबर का DNA है तो तुम भी बता दो कि तुम्हारे अंदर किसका DNA है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई उनसे है जिन्होंने अखिलेश यादव के CM पद से हटने के बाद मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया, जो हिंदुस्तान के मुस्लिमों को बाबर की औलाद बताते हैं।

इसे भी पढ़ें: गांधी परिवार को 5,000 करोड़ की संपत्तियों का मिला लाभ

उन्होंने दावा किया कि मुस्लिमों ने यह साबित कर दिया है कि इस देश की मिट्टी से जितनी मोहब्बत हिन्दुओं को है उतनी ही उन्हें भी है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पैगंबर मुहम्मद को ही अपना आदर्श मानते हैं। रामजीलाल सुमन ने दावा किया कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है। उन्होंने ‘करणी सेना’ से कहा कि अगर देश से प्यार है तो चीन से लड़ने जाएँ। हाथरस में जन्मे रामजीलाल सुमन 1977 में मात्र 26 की उम्र में जनता पार्टी की लहर में सांसद बने थे। फिरोजाबाद से वो 4 बार सांसद रह चुके हैं।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।)

इसे भी पढ़ें: यूपी के सभी जिलों में खुलेंगे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय

Spread the news