अरविंद शर्मा अजनबी

Gorakhpur: शनिवार 11 जनवरी को आयोजित गोरखपुर महोत्सव में सिसवा बाजार के मलवरी स्कूल की छात्रा सानवी भालोटीया ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। तीन दिवसीय यह कार्यक्रम हर वर्ष की भांति चंपा देवी पार्क में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में सिसवा बाजार के मलवरी स्कूल की छात्रा सानवी भालोटीया ने नृत्य की विशेष प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। इस प्रस्तुति पर गोरखपुर नगर निगम मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने सराहना की।

गोरखपुर महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच है। पूर्वांचल के नवोदित कलाकार इस मंच पर प्रस्तुति करके अपने नवांकुर प्रतिभाओं को नया आयाम देते हैं। सानवी की उक्त प्रस्तुति पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य अमित अंजन द्वारा शुभकामनाएं दी गई। अंजन ने कहा कि प्रदेश में सभी जिलों में आयोजित महोत्सव, जोकि जिले के स्थापना दिवस के दिन संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित की जाती है।

इसे भी पढ़ें: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने से कई मजदूर दबे

आयोजन से विभिन्न जिलों से नवोदित कलाकार उभर कर आए हैं। वह अपनी प्रस्तुति देश-विदेश में दे रहे हैं। सानवी एक प्रतिभाशाली छात्रा है और इन्होंने देश के अन्य बड़े मंचों पर अपनी प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी है। ऐसे में सिसवा निवासी व विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं में हर्ष व खुशी का माहौल है। विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा सिंह जायसवाल ने शुभकामनाएं व बधाई दी है।

इसे भी पढ़ें: श्रद्धालुओं के बीच रहेंगे जज, लोकायुक्त, सूचना आयुक्त और वकील

Spread the news