Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार कुल 38 नए चेहरों को मैदान में उतारा है, जबकि कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। सूची में उन नेताओं के नाम शामिल हैं, जिन्होंने पिछले चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था और कुछ नए नाम भी सामने आए हैं जो पार्टी को अपनी ताकत बनाने के लिए मैदान में उतरे हैं।
पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस सूची में खुद को नई दिल्ली सीट से खड़ा किया है, जबकि मुख्यमंत्री आतिशी को कालकाजी से टिकट मिला है। पार्टी ने अन्य प्रमुख नेताओं जैसे मुकेश कुमार अहलावत को सुल्तानपुर माजरा, संजीव झा को बुराड़ी और रघुविंदर शौकीन को नांगलोई जाट से उतारा है।
मौजूदा विधायकों के टिकट में बड़े बदलाव
2020 के चुनावों में भारी जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब अपने “एंटी-इनकंबेंसी” फैक्टर को ध्यान में रखते हुए कई विधायकों के टिकट बदलने का फैसला किया है। पार्टी ने इस बार 20 से अधिक मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है। इनमें कुछ प्रमुख नाम हैं जिनके सीटें बदली गई हैं:
1. मदन लाल (कस्तूरबा नगर): पार्टी ने कस्तूरबा नगर से मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काटते हुए रमेश पहलवान को मैदान में उतारा है।
2. नरेश बाल्यान (उत्तम नगर): उत्तम नगर से नरेश बाल्यान का टिकट काटकर उनकी पत्नी पूजा को मौका दिया गया है।
3. शरद कुमार (नरेला): नरेला से शरद कुमार का टिकट काटकर दिनेश भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया गया है।
4. दिल्ली के चीफ व्हिप दिलीप पांडेय (तिमारपुर): तिमारपुर से दिलीप पांडेय की जगह सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को टिकट दिया गया है।
5. पवन शर्मा (आदर्श नगर): आदर्श नगर से पवन शर्मा की जगह पार्टी ने वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल को मैदान में उतारा है।
6. धर्मपाल लाकड़ा (मुंडका): मुंडका से धर्मपाल लाकड़ा का टिकट काटकर जसबीर कराला को टिकट दिया गया है।
7. राजेश ऋषि (जनकपुरी): जनकपुरी से राजेश ऋषि का टिकट काटकर प्रवीण कुमार को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
8. भूपिंदर सिंह जून (बिजवासन): बिजवासन सीट पर भूपिंदर सिंह जून की जगह सुरेंद्र भारद्वाज को पार्टी ने टिकट दिया है।
9. भावना गौड़ (पालम): पालम सीट पर भावना गौड़ की जगह जोगिंदर सिंह सोलंकी को मौका मिला है।
10. प्रकाश जारवाल (देवली): देवली सीट पर प्रकाश जारवाल की जगह प्रेम कुमार चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है।
आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।
बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और… https://t.co/OQ4ehsfKHY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2024
नए चेहरों की एंट्री
आम आदमी पार्टी ने कुछ नए और युवा चेहरों को भी टिकट दिया है, जिनमें से कुछ नाम पार्टी में नए शामिल हुए हैं, जबकि कुछ नेताओं का राजनीतिक करियर पहले भी सक्रिय रहा है:
1. पार्टी के वरिष्ठ नेता राखी बिड़ला को मादीपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जहां उन्होंने गिरीश सोनी की जगह ली है।
2. कृष्णा नगर से इस बार एसके बग्गा की जगह उनके बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया गया है।
3. मटियाला से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुमेश शौकीन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, जबकि गुलाब सिंह का टिकट काटा गया है।
4. सिलमपुर से अब्दुल रहमान की जगह चौधरी जुबैर अहमद को पार्टी ने मैदान में उतारा है।
5. बुराड़ी से अनिल झा को पार्टी ने टिकट दिया है, जिन्होंने भाजपा से पार्टी में शामिल होने के बाद बुराड़ी सीट से चुनावी मैदान में उतरने का मौका पाया है।
केजरीवाल की रणनीति और महिला सशक्तिकरण
2025 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए मुख्य रणनीति अपनी बढ़ी हुई जनाधार को बनाए रखना है। दिल्ली में महिला वोटरों पर खास ध्यान दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने की योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है, हालांकि, यह धनराशि चुनाव के बाद ही हस्तांतरित की जाएगी। इसके अलावा, केजरीवाल ने महंगाई को लेकर भी कुछ अहम योजनाओं का जिक्र किया, जिनमें बढ़े हुए मानदेय के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने की बात कही।
इसे भी पढ़ें: फैंस को पसंद आ रहा बॉडीकॉन ड्रेस में जाह्नवी कपूर का स्टनिंग लुक
AAP की चुनावी रणनीति
आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी, हालांकि दोनों दल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और अपनी साख बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पार्टी की पूरी कोशिश है कि वह 2020 के चुनाव के समान ही इस बार भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखे, जहां उसने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची के जरिए साफ कर दिया है कि वह हर सीट पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नई और अनुभवी टीम का संयोजन कर रही है। टिकटों में हुए बदलाव और नए चेहरों की एंट्री से पार्टी का उद्देश्य है कि वह दिल्ली के विकास और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दे, जबकि अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत बनाए रखे।
इसे भी पढ़ें: अंतरिक्ष का भी अनुसंधान कर रहे हैं विज्ञान और दर्शन