लखनऊ। हरियाणा की गीता सैनी, सीआरएससीबी की संजू, कर्नाटक की अंकिता और पश्चिम बंगाल की सोनिया मित्रा ने 10वीं फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप के अंर्तगत 13वीं सीनियर महिला बॉडी बिल्डिंग, 8वीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक व फिटनेस फिजिक और सीनियर पुरुष बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप हुई। इसमें पहली बार पुरूष व महिला बॉडी बिल्डर एक मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे थे।
आज 13वीं सीनियर महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की रहने वाली गीता सैनी विजेता बनीं जिन्हें सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने स्वर्ण पदक व विजेता ट्राफी दी। इस वर्ग में माधवी बिलोचन (झारखंड) दूसरे, एंगुदम कविता (मणिपुर) तीसरे, सुप्रीति अरचार्जी (छत्तीसगढ़) चौथे और तनवीर फातिमा हक (महाराष्ट्र) पांचवें स्थान पर रही।
8वीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक (162 सेमी के नीचे श्रेणी) प्रतियोगिता में संजू (सीआरएससीबी) विजेता बनी। रीता देवी (चंडीगढ़) दूसरे, सोनिया मित्रा (पश्चिम बंगाल) तीसरे, मंजरी भावसार (महाराष्ट्र) चौथे व निशा भोयार (छत्तीसगढ़) पांचवें स्थान पर रही।
8वीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक (162 सेमी. के ऊपर श्रेणी की कैटेगरी) प्रतियोगिता में अंकिता (कर्नाटक) विजेता रहीं। वीना हेमंत चौहान (महाराष्ट्र) दूसरे, गुड़िया खातून (असम) तीसरे, अरिबम रेबिका देवी (मणिपुर) चौथे और सोलिमा जैजो (मणिपुर) पांचवें स्थान पर रही।
8वीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक (ओपन श्रेणी में सोनिया मित्रा (पश्चिम बंगाल) पहले, संजू (सीआरएससीबी) दूसरे, निशा भोयार (छत्तीसगढ़) तीसरे और पल्लवी जायसवाल (पश्चिम बंगाल) चौथे स्थान पर रही।
इस चैंपियनशिप में इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के अधिकारी जज की भूमिका में मौजूद थे। जिसमें चेतन पठारे (महासचिव, वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन), प्रेमचंद डीगरा (अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित), हीरल शाह (पहली महिला सचिव, भारतीय महिला बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन) और अरविंद मधो (अध्यक्ष, भारतीय बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन) प्रमुख रूप से मौजूद थे।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा) के साथ विशिष्ट अतिथिगण मं डॉ. अभिषेक मिश्रा (सपा नेता), जयवीर राज सिंह गोहिल (युवराज, भावनगर), नवनीत सहगल (अपर प्रमुख सचिव, सूचना विभाग), डा.आनन्देेश्वर पांडेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन), डा.आरपी सिंह (निदेशक, खेल विभाग) और अजय कुमार द्विवेदी (नगर आयुक्त, लखनऊ नगर निगम) व गौरव तनेजा (मशहूर यूट्यूबर) मौजूद थे।
मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि युवाओं का स्वास्थ्य राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत जरूरी है। इन लोगों ने दिन-रात मेहनत करके बॉडी बिल्डिंग को एक नयी पहचान दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी द्वारा गांवों में ओपन जिम बनाया गया है। इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट से देश के युवाओं में बदलाव हो रहा है।
विशिष्ट अतिथि सपा नेता डॉ.अभिषेक मिश्रा ने प्रतियोगिता के सपफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये प्रतिभागी बिना पानी पिये तीन-चार दिन बिताते हैं। ये इनकी तपस्या और मेहनत ही है, जिसका नतीजा आज देखने को मिला।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद अहमद ने बताया कि लखनऊ में यह चैंपियनशिप कराना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मुझे जब अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली तब ही मैंने इस आयोजन को एक चुनौती के रूप में लेकर आयोजन की योजना बनाई थी।
इससे पहले प्रतियोगिता की शुरूआत के अवसर पर लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने डांस परफॉर्मेंस दी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद अहमद और महासचिव विश्वास राव भी मौजूद थे।
लखनऊ में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गीता, संजू, अंकिता और सोनिया का जलवा
Related Posts
आज ही शुरुआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें
purush nasbandi pakhwada: शारीरिक बनावट के मुताबिक़ पुरुष नसबंदी बेहद सरल और पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें महज कुछ मिनट लगते हैं। नसबंदी के दो-तीन दिन बाद पुरुष अपने काम…
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी
UP Police Recruitment Exam Result: उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयन परीक्षाओं की शुचिता और…