Pratapgarh: पौराणिक हरिशंकरी पौधरोपण अभियान को लेकर नवरात्रि स्थापना दिवस के पावन अवसर पर सहकार भारती पौधरोपण किया गया। हरिशंकरी की स्थापना के उक्त पावन अवसर पर राष्ट्रीय प्रमुख जल अभियान लोकभारती सुभाष ओझा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम चकबनतोड़ न्याय पंचायत के पूरे ओझा में किया गया। जहाँ संयोजक डीके शर्मा के निर्देशन में सहसंयोजक न्याय पंचायत चकबनतोड़ विवेक ओझा नें हरिशंकरी पौधरोपण का अयोजन किया।
हरिशंकरी पौधरोपण अभियान में सहकार भारती की जिला इकाई के साथ सदर इकाई मुख्य भूमिका में रही। जिसमें अध्यक्ष भास्कर शर्मा, उपाध्यक्ष आलोक आजाद, संगठन प्रमुख मनीष सिंह, राहुल सिंह, सदर इकाई से अध्यक्ष राजेश शुक्ला, उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला, महामंत्री मनीष सिंह ने हरिशंकरी पौधरोपण को वैज्ञानिकी तकनीकी के अनुरूप स्थापित करवाया और उसके संरक्षण की उचित व्यवस्था बनाई।
जलस्तर ऊपर आ जाता है: कैप्टन सुभाष ओझा
हरिशंकरी पौधरोपण अभियान को लोगों के बीच साझा करते हुए कैप्टन सुभाष ओझा राष्ट्रीय प्रमुख, जल अभियान लोक भारती ने बताया कि जनपद में विभिन्न विकास खण्डों के डार्क जोन होने के कारण हरि शंकरी पौधरोपण से 250 मीटर तक जलस्तर ऊपर आ जाता है। जबकि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पीपल में भगवान विष्णु, बरगद में भगवान शंकर तथा पाकड़ में ब्रह्मा जी का निवास होता है। ऐसे में अधिक से अधिक हरिशंकरी पौधों का रोपण करें और पितरों का तर्पण करें। पौधरोपण के दौरान सचिन, विपुल, प्रकाश, नितिन, प्रद्युम्न ओझा समेत क्षेत्रीय लोगों के साथ संरक्षक रामअवध यादव तथा आरएसएस प्रचारक अशोक शर्मा की उपस्थिति से लोगों का उत्साहवर्धन हुआ।
इसे भी पढ़ें: भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने को नगरीय विकास महत्वपूर्ण
इसे भी पढ़ें: सुख शांति समृद्धि चाहिए