लखनऊ: नौकरी में रहते हुए व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक बार फिर जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लोकायुक्त से शिकायत की है। अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ जेल में कैदियों के कल्याण के नाम पर बेचे जा रहे सामानों में भ्रष्टाचार की लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा को शिकायत भेजी है। अमिताभ ने कहा कि लखनऊ जेल में सुविधा के नाम पर दैनिक उपयोग की तमाम वस्तुएं, सब्जियां, दुग्ध उत्पाद, बीड़ी आदि की बिक्री होती है।
उन्होंने कहा कि जेल में हर सामान अपने वास्तविक मूल्य से काफी बढ़े मूल्य पर बेचा जा रहा है। उदाहरण के लिए 5 रुपये के पार्ले-जी बिस्कुट के 2 पैकेट, 10 रुपये का रिन साबुन, 10 रुपये का टूथपेस्ट का छोटा पैक 15 से 20 रुपये में बेचे जा रहे हैं। इसी तरह 1 रुपये की माचिस 5 रुपये तथा पराग का आधा लीटर का फुल क्रीम मिल्क 29 रुपये की जगह 40 रुपये में बेचा जा रहा है। इसी तरह हर सामान को बढ़े दाम पर बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास इस संबंध में सबूत भी हैं।
इसे भी पढ़ें: 5 सदस्यों की हत्या से फिर थर्राया प्रयागराज
अमिताभ ने कहा कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के बाकि जेलों में भी यही स्थिति है, जिससे लाखों रुपये प्रति दिन की कमाई की चर्चा है। उन्होंने इस संबंध में जाँच कर कार्यवाही की मांग की है। अमिताभ सात माह जेल में रह कर अभी हाल में जमानत पर बाहर आये हैं। गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस ने जो आरोप लगाए हैं, उन समस्याओं से जेल में बंद कैदी वर्षों से दो चार हो रहे हैं। खाकी न सिर्फ थानों में बिकती है, बल्कि जेल के भीतर भी इसका रेट निर्धारित है। अपराध को रोकने वाली खाकी खुद अपराध के इतने दलदल में डूबी हुई है, जिसे साफ कर पाना बड़ी चुनौती है।
इसे भी पढ़ें: आजम खान से जेल में मिले शिवपाल