UP Vidhansabha: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में व्यापारियों ने जिस “गुंडा टैक्स” और शोषण का सामना किया, उसे आज भी भुलाया नहीं जा सकता।
सीएम योगी ने कहा, “सपा का लोकतंत्र में भरोसा सिर्फ दिखावा है।” उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को वरिष्ठ नेता बताते हुए कहा कि कुछ लोग उनके कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साध रहे हैं, जो उचित नहीं है।
गोरखपुर विरासत कॉरिडोर पर जवाब
योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विरासत कॉरिडोर को लेकर हो रही सियासत पर कहा कि यह प्रोजेक्ट घंटाघर, गीताप्रेस और अन्य ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है। इस दौरान अवैध कब्जे और ट्रैफिक जाम जैसी पुरानी समस्याओं का समाधान भी होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक-एक व्यापारी से बातचीत कर मुआवजे का आश्वासन दिया गया है और किसी का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

व्यापारियों का आक्रोश
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि सपा शासन में व्यापारी भय के माहौल में जी रहे थे। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि गोरखपुर दौरे पर गए नेता प्रतिपक्ष का स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया। सपा से सुरक्षा और विकास की उम्मीद करना बेकार है।
इसे भी पढ़ें: बैरिकेड फांदकर कूदे अखिलेश, राहुल-प्रियंका समेत कई हिरासत में
इन्सेफेलाइटिस और विकास का मुद्दा
योगी ने कहा कि सपा सरकार के दौरान पूर्वांचल में इन्सेफेलाइटिस से हर साल सैकड़ों बच्चों की मौत होती थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास सपा के एजेंडे में कभी नहीं रहा, सीएम ने आरोप लगाया।
संभल में ‘नग्न तांडव’ का जिक्र
सीएम योगी ने सपा शासन के दौरान संभल में हुई एक घटना को ‘नग्न तांडव’ बताते हुए कहा कि मौजूदा सरकार वहां शुद्धिकरण अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि चाहे संभल हो, बहराइच या गोरखपुर-सपा हर जगह विकास में बाधा डालने की कोशिश करती है।
इसे भी पढ़ें: Sunil Shetty: वेटर के बेटे से सुपरस्टार तक का सफर