काशी: विश्व दिव्यांग दिवस के विशेष दिन पर डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने डीसीएल 25, दिव्यांग चैम्पियनशिप लीग का आयोजन किया है जिसमें देश भर के 60 दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेंगे। पूरे देश के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चार एकादश है, इनमें सुनील गावस्कर एकादश,अजीत वाडेकर एकादश,करसन घावरी एकादश एवं एकनाथ सोलकर एकादश।

ये मैच बीबीसीए मैदान में आयोजित की गई है। संस्था द्वारा प्रत्येक खिलाड़ी को पाँच हज़ार रुपये ,मैन आफ द सीरीज़ को हीरो होंडा बाइक तथा अन्य कई ईनाम दिये जायेंगे। विदित हो कि संस्था पिछले तीन साल से 18 खिलाड़ियों को पेंशन भी दे रही है।

इसे भी पढ़ें: मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान और विकृत राजनीति

 

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फ़ार फीजिकली चैलेंज्ड के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की पूरी तैयारी कर ली गई है और खिलाड़ी अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार है।संस्था के सचिव अजय यादव एवं वित्त सचिव पंकज सिंह के नेतृत्व में टीम आगे बढ़ रही है और इतिहास रचने के करीब है।

इसे भी पढ़ें: 16 साल की उम्र में MMS कांड ने बिगाड़ी ज़िंदगी

Spread the news