varanasi news: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 9 जुलाई की शाम, एक युवती अपनी दीदी के घर से कायमगंज जाने के लिए ट्रेन से निकली। सफर के दौरान उसकी मुलाकात अल्ताफ नाम के युवक से हुई। बातचीत बढ़ी और दोस्ती भी। अल्ताफ ने उसे अपने साथ फर्रुखाबाद चलने का प्रस्ताव दिया, और युवती मान भी गई।
आगरा से मैनपुरी, फिर हिम्मतपुर
दोनों पहले आगरा पहुंचे, लेकिन आगे की ट्रेन न मिलने पर मैनपुरी चले गए। मैनपुरी में अल्ताफ ने युवती को एक रिश्तेदार के घर ठहराया, फिर करहल थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव ले गया। वहां उसने युवती की शादी हृदेश नाम के युवक से कराने की बात कही।
शादी का दबाव और डरावनी सच्चाई
युवती के मुताबिक, हृदेश और उसका रिश्तेदार रामनिवास पाल लगातार शादी के लिए दबाव डालने लगे। 11 अगस्त को तीनों उसे कोर्ट ले गए ताकि जबरन शादी कराई जा सके। जब युवती ने साफ इनकार कर दिया, तो रामनिवास ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि अल्ताफ ने तुम्हें 1 लाख रुपये में बेच दिया है। यह सुनकर युवती घबरा गई। मौका पाकर वह वहां से भागी और सीधे थाने पहुंचकर रोते-रोते पूरी आपबीती सुनाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, सनातन हिंदू विचारधारा का वैश्विक अनुष्ठान
FIR दर्ज, आरोपी अभी भी फरार
पीड़िता की तहरीर पर अल्ताफ, रामनिवास पाल और हृदेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया है और उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर विश्रामपुर में बाल वाटिका का शुभारंभ