Akhilesh Yadav Azamgarh new house: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब पूर्वांचल में अपना स्थायी ठिकाना बनाने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, आज़मगढ़ जिले के पास स्थित चकबड़ौली गांव में उनका नया आवास निर्माणाधीन है, जो करीब 72 बिस्वा जमीन पर तैयार हो रहा है। 3 जुलाई को खुद अखिलेश यादव वहां पहुंचकर भूमि पूजन करेंगे और इस नए घर का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
राजनीतिक संकेत भी दे रहा यह कदम
आज़मगढ़ हमेशा से समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ रहा है। अखिलेश यादव यहां से सांसद भी रह चुके हैं। ऐसे में उनका यहां निजी निवास बनवाना सिर्फ एक पारिवारिक निर्णय नहीं, बल्कि पूर्वांचल में पार्टी की पकड़ और मजबूत करने की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भले ही सपा को आज़मगढ़ सीट पर झटका लगा हो, लेकिन अब 2027 के विधानसभा चुनाव और 2029 के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है।
यह रहेगा निर्माण स्थल
सूत्रों के मुताबिक, यह आवास आज़मगढ़ शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर चकबड़ौली गांव में बन रहा है, जो रानी की सराय ब्लॉक के अंतर्गत आता है। निर्माण के लिए करीब 7200 वर्ग फीट जमीन खरीदी गई है। यह इलाका शहरी सीमा से सटा हुआ है और यातायात के लिहाज से भी काफी सुगम माना जाता है।
क्यों अहम है यह ठिकाना
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पूर्वांचल की राजनीति में सीधा असर लखनऊ की सत्ता पर पड़ता है। ऐसे में अखिलेश यादव का यहां स्थायी निवास बनवाना साफ संकेत देता है कि पार्टी अब “मैदानी राजनीति” को और ज्यादा गंभीरता से ले रही है। इससे पहले तक अखिलेश लखनऊ और दिल्ली में ही सक्रिय रहते थे।
इसे भी पढ़ें: किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है रिया चक्रवर्ती की कहानी
पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह
भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह है। जिले के कई नेता, पदाधिकारी और क्षेत्रीय विधायक भूमि पूजन समारोह की तैयारियों में जुटे हुए हैं। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के जरिए अखिलेश पूर्वांचल के नेताओं को एकजुट करने का संदेश भी देंगे।
इसे भी पढ़ें: 1 जुलाई 2025 से बदल जाएंगे UPI से जुड़े कई नियम