रांची, झारखंड: झारखंड के सिमडेगा ज़िले में वायरलेस विभाग में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर (दारोगा) पर एक छात्रा ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने दारोगा के खिलाफ रांची के महिला थाना में मामला दर्ज कराया है और पुलिस के सीनियर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, फिर हुआ शोषण

पलामू ज़िले की रहने वाली पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि गढ़वा के भवनाथपुर का रहने वाला दारोगा रमेश भारती, जो अभी सिमडेगा में कार्यरत है, से उसकी दोस्ती 2023 में इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

इसके बाद दारोगा रमेश भारती पीड़िता को रांची के पुंदाग इलाके में स्थित अपने फ्लैट पर ले गया। वहाँ उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला काफी समय तक चलता रहा। जब युवती ने दारोगा से शादी करने के लिए कहा, तो उसने साफ इनकार कर दिया और दबाव डालने पर उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी।

इसे भी पढ़ें: धर्मांतरण के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान ने क्यों छोड़ा था गांव? अनीता ने खोले राज

पीड़िता ने पहले भी की थी शिकायत की कोशिश

पीड़िता ने बताया कि दारोगा ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। जून के महीने में वह आरोपी से मिलने के लिए सिमडेगा गई थी, जहाँ दारोगा ने बस स्टैंड पर भी उसके साथ मारपीट की थी। उस समय पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह शिकायत दर्ज नहीं करा पाई थी।

अब उसने रांची के महिला थाना में आरोपी दारोगा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराकर न्याय मांगा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही आरोपी दारोगा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कही है। इस घटना से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है।

इसे भी पढ़ें: एक्टिंग के साथ बिजनेस से भी करोड़ों की कमाई करती हैं प्रियंका

Spread the news