बक्सवाहा किशनपुरा: ब्रह्माकुमारीज द्वारा ग्राम किशनपुरा शाखा पर शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोउल्लास और श्रद्धाभाव से मनाया गया। ब्रह्माकुमारी रमा दीदी ने इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों को भगवान शिव के अवतार, ज्योतिर्लिंग और उनके उपदेश के बारे में बताया। इस अवसर पर ग्राम किशनपुरा सरपंच मनोहर लोधी एवं पूर्व सरपंच अवधेश तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ब्रह्माकुमारी रमा दीदी ने इस अवसर पर आध्यात्मिक उपदेश के साथ-साथ सभी को मेडिटेशन का न केवल महत्व भी बताया बल्कि मेडिटेशन का अभ्यास भी करवाया। साथ ही बताया कि जीवन में सत्यता को अपनाकर शांतिमय हृदय और साक्षीभाव जगाकर क्षमा का महत्व बताया और सभी को मन में छोटी-छोटी बातें भुला कर क्षमादान के लिए प्रेरित किया।

BrahmaKumaris

समारोह के अंत में ब्रह्माकुमारी रमा दीदी ने एवं उपस्थित ग्राम वासियों ने शिव ध्वजारोहण भी किया और जीवन में शांतिमय और प्रसन्नचित तरीके से जीने का संकल्प भी लिया गया। कुमारी पलक सेन, रिया लोधी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। ब्रह्माकुमारी रमा दीदी ने शिवरात्रि पर विशेष कहां की हमें व्रत, जप, तप के साथ-साथ मन की नकारात्मकता को निकालने की आवश्यकता है और सभी के साथ प्यार स्नेह के साथ चलने की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें: चहल और धनश्री के तलाक पर कोर्ट ने लगाई मुहर

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के शिकंजे में आई लेडी डॉन जोया खान

Spread the news