Newschuski Digital Desk: इन दिनों सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी का वायरल वीडियो देखने को मिल जाता है। ऐसे में कुछ पुराने विवाद भी याद आ जाते हैं, जिन्होंने किसी की ज़िंदगी बदलकर रख दी। भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा अनारा गुप्ता की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।
15 साल में जीता था मिस जम्मू का खिताब
अनारा गुप्ता ने बहुत कम उम्र में ही प्रतिभा का लोहा मनवा दिया था। महज 15 साल की उम्र में उन्होंने मिस जम्मू का खिताब जीता था। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। मॉडलिंग से शुरुआत करके उन्होंने भोजपुरी, हिंदी, तमिल और तेलुगु सिनेमा में भी काम किया।

वो दौर जब MMS ने बदल दी जिंदगी
साल 2004 की बात है, जब अनारा सिर्फ 16 साल की थीं। अचानक एक अश्लील वीडियो वायरल हो गया, जिसमें दिख रही लड़की को अनारा बताया जाने लगा। यह विवाद इतना बड़ा हुआ कि उनकी पूरी दुनिया ही उलट-पुलट गई। जम्मू पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चार्जशीट में कहा गया कि उन्होंने खुद वीडियो बनाया और गलत गतिविधियों में शामिल थीं।
फॉरेंसिक जांच ने लौटाया इंसाफ
इस दौरान अनारा ने लगातार पुलिस के आरोपों को झूठा बताया। उनका कहना था कि उनसे दबाव में बयान लिया गया। आखिरकार, हैदराबाद की फॉरेंसिक लैब से मामले की जांच करवाई गई। जांच में यह साबित हो गया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला अनारा गुप्ता नहीं थीं।

इसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी मामले में हस्तक्षेप किया और जम्मू-कश्मीर सरकार को अनारा को मुआवजा देने का आदेश दिया। साल 2006 में आखिरकार मामला बंद हो गया, लेकिन तब तक इस झूठे विवाद ने अनारा के करियर और जीवन पर गहरा आघात पहुंचा दिया था।
इसे भी पढ़ें: डिमांड न मानने पर दरोगा ने स्पा संचालिका की स्कूटी को लगाई आग
इसे भी पढ़ें: योगी कैबिनेट के फैसले: अयोध्या में बनेगा विश्व स्तरीय राम मंदिर संग्रहालय