Prayagraj: कुमारी सपना पांडे को खो-खो वर्ल्ड कप में टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त किया गया है। खो-खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से पहली बार खो-खो वर्ल्ड कप का आयोजन इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम नई दिल्ली में 13 से 19 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है।

प्रयागराज जनपद से कुमारी सपना पांडे को पहले खो-खो वर्ल्ड कप के लिए टेक्निकल ऑफिशियल की भूमिका निभाने के लिए बुलाया गया है। इससे पहले भी सपना पांडे अलग-अलग प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: कंगना ने अपनी सोच को बताया गलत

कुमारी सपना पांडे ने प्रयागराज एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन के सचिव अरुण प्रताप सिंह ने खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल एवं महासचिव एमएस त्यागी के साथ उत्तर प्रदेश खो-खो के चीफ कोऑर्डिनेटर राकेश सिंह और कोऑर्डिनेटर रविकांत मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि उनके मार्गदर्शन में लगातार उत्तर प्रदेश के निर्णायकों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है। हम सभी निर्णायक उनके द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को शत-प्रतिशत निभाते आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: धनश्री वर्मा ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

Spread the news